‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ पर चली कैंची: 21 कट के बाद 3 मिनट 31 सेकंड छोटी हो गई फिल्म

फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को होगी रिलीज

सलमान खान की ईद पर रिलीज होने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्म “राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई” बिना किसी कट के पास कर दी गई थी। लेकिन सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिलने के बाद निर्माताओं ने स्वेच्छा से फिल्म में 21 कट किए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “अभिनेता सलमान खान और निर्माताओं को लगा था कि फिल्म पारिवारिक मनोरंजन पर आधारित है। यह डिजिटल पर भी आ रही है। कई लोग इसे अपने घरों में अपने परिवारों के साथ देखने जा रहे हैं। इसीलिए मेकर्स ने शायद सोचा होगा कि कुछ शॉट्स को हटाना बेहतर है, ताकि दर्शक असहज महसूस न करें। फिल्म में से ड्रग्स का सेवन करने वाले युवा लड़कों के कुछ शॉट्स हटा दिए गए हैं। ड्रग्स के सेवन से पीड़ित लड़के का एक सेकंड का शॉट है। यहाँ तक ​​कि इस ब्लिंक-एंड-मिस शॉट को काट दिया गया। इसके अलावा चार स्थानों पर एक्शन शॉट्स को हटा दिया है, जो कि थोड़ा हिंसक था।”

मेकर्स ने फिल्म में कुछ सीन्स जोड़े भी हैं। फिल्म के अंत में पाँच सेकेंड का शहरों का सीन जोड़ा गया है। दिलचस्प बात यह है कि कट लिस्ट में हुए बदलाव के मुताबिक, “स्वच्छ मुंबई” को “स्वच्छ भारत” से बदल दिया गया है। साथ ही, “जय महाराष्ट्र” संवाद को भी उसी संवाद में हटा दिया गया।

कट लगने से पहले “राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई” 117 मिनट और 55 सेकंड की थी। लेकिन सीन्स में कटौती के बाद अब यह घटकर ​​114 मिनट और 24 सेकंड रह गई है। यानी कि मेकर्स ने 3 मिनट 31 सेकंड के शॉट्स को हटा दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया