‘द केरल स्टोरी’ की तरह खटकने लगी अदा शर्मा की ‘बस्तर’ फिल्म…: रिपोर्ट्स में दावा- स्क्रीनिंग हो रहीं रद्द, एक्ट्रेस को भेजा जा सकता है समन

बस्तर फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द (फोटो साभार: ABP)

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के जरिए अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा की नई फिल्म ‘द नक्सल स्टोरी-बस्तर’ रिलीज होते ही विवादों में आ गई। मीडिया खबरों में बताया जा रहा है कि कर्नाटक और अन्य भारतीय राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा अदा शर्मा के पास इस संबंध में अदालती समन भेजने की तैयारी भी चल रही है। साथ ही फिल्म में दिखाए गए सीन्स पर प्रतिबंध लगाने की माँग उठने की भी चर्चा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार दो घंटे और चार मिनट की इस फिल्म की कथित तौर पर कुछ संवादों के चलते आलोचना हो रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें कुछ राजनेताओं को बदनाम किया गया है। अब ये संवाद और राजनेता कौन हैं अभी इसका पता नहीं चल पाया है। दर्शकों ने जो सीन उन्हें आपत्तिजनक लगे उसे हटाने की माँग की है।

बस्तर फिल्म की कहानी

बस्तर फिल्म की कहानी में भी माओवादी द्वारा की गई हिंसा को दिखाया गया है। कहानी में अदा शर्मा को आईपीएस के तौर पर दिखाया गया है जिन पर निर्दोष जनजातियों के एनकाउंटर करने का मामला चलता दिखाया जाता है। सोशल मीडिया पर मौजूद प्रतिक्रिया बताती है कि अदा शर्मा की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आई। वहीं फिल्म को लेकर ओपिनियन मिक्स हैं।

बता दें कि अदा शर्मा की इस फिल्म को ‘द केरल स्टोरी’ के फिल्म निर्माता, सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित किया गया है। 15 मार्च 2024 को ये सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनके अलावा यशपाल शर्मा, नमन जैन, इंदिरा तिवारी और शिल्पा शुक्ला भी हैं।

‘द केरल स्टोरी’ पर भी उठी थी बैन की माँग

गौरतलब है कि पिछले साल जब अदा शर्मा की द केरल स्टोरी फिल्म आई थी उस समय भी कई राज्यों में इसे न चलाने की बात उठी थी। बंगाल सरकार ने तो फिल्म को तथ्यहीन और समाज में वैमनस्यता फैलाने का हवाला देकर उसपर प्रतिबंध लगवा दिया था। लेकिन बाद में जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा तो उच्चतम न्यायालय ने यह फैसला पलट दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया