रामलला के दर्शन से शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग, अयोध्या में मुहूर्त शॉट

फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग अयोध्या में प्रभु रामलला के दर्शन से होगी शुरू

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार जल्द अयोध्या पहुँचने वाले हैं। अक्षय कुमार का कहना है कि फिल्म ‘राम सेतु’ भूत, वर्तमान और भविष्य की जनरेशन के बीच की कड़ी है। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग पूरी करने के बाद वे ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

https://twitter.com/indiatvnews/status/1371392411180490756?ref_src=twsrc%5Etfw

‘राम सेतु का निर्देशन अभिषेक शर्मा करने वाले हैं। इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। जानकारी के मुताबिक ये तीनों अयोध्या 18 मार्च को जाएँगे ताकि श्रीराम जन्मभूमि से फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया जा सके।

अक्षय कुमार इन दिनों परिवार के साथ मालदीव में हैं और वह जल्द वापस लौटेंगे। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि यह फिल्म कई जगहों पर शूट होगी और फिल्म का 80% हिस्सा मुंबई में शूट किया जाएगा। अभिषेक शर्मा ने यह भी कहा कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक नई भूमिका में नजर आएँगे।

वह पुरातत्व विभाग के एक अधिकारी की भूमिका निभाएँगे और अक्षय कुमार के प्रशंसकों को उनकी यह भूमिका काफी पसंद आएगी। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा की भी अहम भूमिका है। उनके बारे में बताते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा, “दोनों बहुत ही दमदार और इंडिपेंडेंट महिलाओं की भूमिका निभा रही हैं और हम उनका लुक अभी उजागर करना नहीं चाहते।”

अभिषेक शर्मा ने कहा कि राम सेतु की शुरुआत प्रभु श्रीराम के जन्मस्थली से शुरू करने से बेहतर क्या होगा। इस बारे में बताते हुए चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा, “मैं अयोध्या कई बार गया हूँl मैंने अक्षय कुमार और टीम को सलाह दी कि हमें प्रभु श्रीराम के मंदिर से आशीर्वाद लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू करनी चाहिए। हम अपने फिल्म का मुहूर्त शॉट अयोध्या में करेंगे।” राम सेतु अक्षय कुमार की एक महत्वाकांक्षी फिल्म है और इसे बड़े पैमाने पर शूट करने की तैयारी की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया