मुंबई पुलिस का कॉन्स्टेबल, कमाई ₹1.5 करोड़/साल: अमिताभ बच्चन का है बॉडीगार्ड, अब किया गया ट्रांसफर

अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे साल में 1.5 करोड़ रुपए कमाते हैं

बॉलीवुड हीरो अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे द्वारा 1.5 करोड़ रुपए की सालाना कमाई करने का मामला सामने आया है। इसके बाद आरोपित कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बीच मुंबई पुलिस ने मामले की विभागीय जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि शिंदे ने बिग बी से ये पैसे कमाए या किसी और से।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के अंतर्गत काम करने वाले शिंदे लंबे अरसे से अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात थे। इस मामले में शिंदे का कहना है कि वो एक सिक्यॉरिटी एजेंसी भी चलाते हैं। उस बिजनेस को उनकी पत्नी उनके नाम से चलाती हैं। इसके साथ ही शिंदे ने मुबंई पुलिस को बताया है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए नहीं दिए। जितेंद्र शिंदे अमिताभ बच्चन के साथ हर वक्त साए की तरह रहते थे।

जितेंद्र शिंदे वर्ष 2015 से बिग बी के बॉडीगार्ड हैं और मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक पुलिस वाले को पाँच साल से ज्यादा एक जगह तैनात नहीं किया जा सकता है। अमिताभ बच्चन को सिक्योरिटी दी गई है। इसी कारण उनके साथ हमेशा दो सिपाही तैनात रहते हैं। बताया जाता है कि शिंदे बिग बी के पसंदीदा बॉडीगार्ड में से एक थे। फिलहाल शिंदे का ट्रांसफर साउथ मुंबई के ही एक पुलिस स्टेशन में कर दिया गया है।

वहीं अगर बिग बी के प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो उनकी फिल्म ‘चेहरे’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर और रघुबीर यादव मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही उनकी अगली फिल्म ‘झुंड’ भी रिलीज के लिए तैयार है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मेडे’ और ‘गुडबाय’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया