बॉलीवुड वाले वो हीरो-हिरोइन, जो दे रहे किसान ‘आंदोलन’ का साथ और उनका ‘कनेक्शन’

किसान आंदोलन पर बॉलीवुड के इस धड़े का क्या है कहना

दिल्ली में चल रहे सैंकड़ों किसानों के ‘प्रदर्शन’ ने कई वामी व कट्टरपंथी आवाजों को इस दौरान सरकार के खिलाफ़ बोलने का मौका दे दिया है। ऐसे में इस बीच बॉलीवुड का वह धड़ा भी सरकार पर सवाल उठा रहा है, जिसका खुद की कही बातों पर कभी अपना स्टैंड नहीं रहता और वह बिना मुद्दे को जाने-समझे सिर्फ एक दिशा में अपने ट्वीट करने लग जाते हैं।

इस सूची में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का है। ये बॉलीवुड की एक ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जिन्हें दीवाली आते ही पॉल्यूशन की चिंता हो जाती है। इन्हें दिल्ली आते ही धुएँ से साँस लेने में दिक्कत होने लगती है, लेकिन जब यही प्रियंका चोपड़ा मियामी में छुट्टियाँ मनाती हैं तो इन्हें सिगरेट पीने में कोई गुरेज नहीं होता और बात जब प्राकृतिक आपदाओं पर बोलने की होती है तो भी यह चुप्पी साध लेती हैं। इन्हें आज किसान आंदोलन की चिंता सता रही है और यह किसानों को फूड सोल्जर्स बताते हुए संविधान का हवाला दे रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा और उनका ट्वीट

इसके बाद अगला नाम सोनम कपूर का है। सोनम फिलहाल लंदन में हैं और डेनियल वेबस्टर के कोट के साथ इंस्टाग्राम पर किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी हैं। पिछले दिनों इन्हीं सोनम को इस बात की चिंता थी कि आखिर पाकिस्तान ने सारी भारतीय फिल्मों पर क्यों बैन लगा दिया है। सोनम ने यह भी बताया था कि कि उनके परिवार के पाकिस्तान के साथ मजबूत रिश्ते हैं।

सोनम कपूर और उनका पोस्ट

ऐसे ही बॉलीवुड में किसानों के समर्थन में आने वाला एक अन्य नाम एक्टर रितेश देशमुख का है। रितेश लिखते हैं कि यदि आज हम खाना खा रहे हैं तो हमें किसानों को धन्यवाद देना चाहिए। वह लिखते हैं, “मैं हमारे देश के हर किसान के साथ खड़ा हूँ।” 

रितेश देशमुख और उनका ट्वीट

हैरानी की बात यह है कि किसान आंदोलन में हर किसान के साथ खड़े होने वाले रितेश ने इससे पहले कभी अपने राज्य में होती किसानों की मौतों पर कुछ नहीं कहा। या फिर पिछले दिनों महाराष्ट्र में जो इतनी हलचल रही, उस पर टीवी कलाकारों तक ने खुल कर अपनी राय रखी, मगर रितेश देशमुख चुप रहे। सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट पर पढ़ कर लोग उनसे पूछ रहे हैं कि जब महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसान मरते रहे, तब भी उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा, फिर आखिर वह कैसे इस आंदोलन पर बोल पा रहे हैं।

विशाल ददलानी और उनका ट्वीट

बॉलीवुड के मशहूर गायक व शुरुआत से मोदी विरोधी रहे, विशाल ददलानी भी किसानों के आंदोलन में अपना समर्थन देते हुए लिखते हैं, “सिख किसान जिन्हें वाटर कैनन और आँसू गैस दिए जा रहे हैं, वह उन सैनिकों को पीने का पानी दे रहे हैं, जो उन पर हमला कर रहे हैं।”

दिलचस्प बात यह है कि इसी आंदोलन से ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहाँ सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों को खाना देते नजर आए हैं, लेकिन विशाल ददलानी का प्रोपगेंडा उस तस्वीर पर काम नहीं करता, इसलिए वह केवल वहीं चीजें शेयर कर रहे हैं, जिनके जरिए उनकी कुंठा भी निकल जाए और किसानों को ये भी लगे कि विशान ददलानी उनके समर्थन में हैं।

यहाँ उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के इन सेलेब्रिटीज का किसान आंदोलन में बढ़-चढ़ कर समर्थन देना, कहीं न कहीं इनकी मोदी घृणा को दर्शाता है, न कि किसानों के प्रति सहानुभूति को। इतने नामी चेहरे होने के बाद यदि ये किसानों या सरकार से मुद्दे को सुलझाने को अपील करें, तब भी बात वही होगी और इनका स्टैंड भी सामने आएगा। लेकिन नहीं। इन्हें अपने ट्वीट उसी दिशा में करने हैं, जिससे सरकार के ख़िलाफ़ माहौल बने।

सनी दिओल

वर्तमान में एक ओर जहाँ सनी दिओल जैसे कलाकार खुल कर इस बात को स्पष्ट कह रहे हैं कि वह किसानों के साथ खड़े हैं और ये भी जानते हैं कि कि कई लोग इस आंदोलन का फायदा उठाना चाहते हैं। वहीं बॉलीवुड का ये वाला हिस्सा केवल लगातार किसानों के समर्थन में आने के नाम पर उन्हें उकसाने का काम कर रहा है, बिलकुल उसी तरह जैसे योगेंद्र यादव, चंद्र शेखर रावण जैसे लोग प्रदर्शन में पहुँच कर पूरे आंदोलन का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके अजेंडे को हवा देने के लिए पूरा वामी गिरोह इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया