#Boycott Brahmastra: रणबीर का बीफ वाला वीडियो वायरल, घूँघट पर ज्ञान और हिजाब पर चुप्पी वाले अमिताभ बच्चन भी लपेटे में

रणबीर के बीफ वीडियो के कारण #Boycott Brahmastra

सिनेमा घरों में 9 सितंबर 2022 को रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने जा रही है। सोशल मीडिया पर लेकिन इसका बायकॉट (BoycottBrahmastra) शुरू हो गया है। इस ट्रेंड के पीछे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी बड़ी वजह बन गए हैं। बीते कुछ समय से इस तरह के बायकॉट ट्रेंड के कारण कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मार झेलनी पड़ी है।

#BoycottBrahmastra वाला हैशटैग इस समय खूब ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि रविवार (28 अगस्त 2022) सुबह से इस हैशटैग पर तकरीबन 50000 से ज्यादा ट्विट्स आ गए हैं। इन ट्विट्स में लोग फिल्म की कास्ट के तमाम बड़े सितारे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन को अपने निशाने पर ले रहे हैं।

‘ब्रह्मास्त्र’ के बायकॉट के पीछे की वजह

कुछ लोगों ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन को भी नहीं बख्शा और इस ट्रेंड के माध्यम से उन्हें भी टारगेट करने लगे। एक यूजर ने उनके लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की दो तस्वीरों को शेयर किया। पहली तस्वीर में बिग बी घूँघट प्रथा पर टिप्पणी करते बताए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तस्वीर में उन्होंने हिजाब पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इसके साथ लोगों ने सोशल मीडिया पर आमिर खान की पीके फिल्म के उस सीन का भी जिक्र किया, जिसमें रणबीर कपूर ने कैमियो किया था। वहीं उन्होंने इस दौरान अपने चेहरे पर पिटाई से बचने के लिए हिंदू देवी-देवताओं के फोटो का स्टिकर लगाया था।

गौरतलब है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बायकॉट में आम लोगों के अलावा कुछ बड़ी हस्तियाँ भी शामिल हैं। इस्कॉन कोलकता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने एक वीडियो अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इस वीडियो में अभिनेता रणबीर कपूर को बोलते हुए सुना जा सकता है कि वे बीफ (गौमांस) के बहुत बड़े शौकीन हैं। वायरल वीडियो में रणबीर के साथ जो होस्ट हैं, वो हालाँकि उन्हें टोकते हुए रेड बीफ (भैंसे का मांस) बताते हैं, जिस पर रणबीर हामी भी भरते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया