बिहार के एक और बॉलीवुड अभिनेता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा – सहयोग नहीं कर रही मुंबई पुलिस

मुंबई में बॉलीवुड के अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मौत (फोटो: सोशल मीडिया)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से देश अभी उबरा भी नहीं था कि मुंबई में बिहार के एक और अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बिहार के नवोदित कलाकार अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर निवासी अक्षत उत्कर्ष के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजन मुंबई पुलिस से भी आक्रोशित हैं।

‘न्यूज़ 18’ की खबर के अनुसार, दिवंगत अभिनेता के मामा रंजीत सिंह ने बयान देते हुए बताया कि रविवार (सितम्बर 27, 2020) की रात 9 बजे अक्षत उत्कर्ष की अपने पिता से बातचीत हुई थी। लेकिन, उसके बाद देर रात उनकी मौत की खबर मिली। मामा ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस पीड़ित परिजनों का सहयोग नहीं कर रही है। अक्षत के पिता का नाम विजयंत चौधरी उर्फ़ राजू चौधरी है।

मौत के 2 दिनों बाद मंगलवार को उनका शव मुंबई से पटना एयरपोर्ट पहुँचा। परिवार वालों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया कि वो पीड़ित परिजनों की बातें नहीं सुन रहे हैं। इस मामले की प्राथमिकी तक दर्ज करने से मुंबई पुलिस ने इनकार कर दिया है। परिजनों ने इस मामले में न्याय की माँग करते हुए कहा है कि ये हत्या है और प्राथमिकी दर्ज कर के इसकी जाँच शुरू की जाए और दोषियों को पकड़ा जाए।

https://twitter.com/Vibhanw18/status/1310804246917390339?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी 14 जून को अपने ही फ्लैट में पंखे से लटके हुए मिले थे, जिसके बाद इसकी जाँच सीबीआई को सौंपी गई। इस मामले में भी मुंबई पुलिस ने काफी लचर रवैया अपनाया था। अब एनसीबी और ईडी भी इससे जुड़े मामलों की जाँच कर रही है, जो ड्रग्स और हवाला नेटवर्क के खुलासे तक जा पहुँचा है। एम्स के डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद इस मामले में कुछ ठोस निकल कर आने की सम्भावना है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया