‘बैन किया फिर भी अवॉर्ड के लिए बार-बार करते हैं कॉल’: कंगना रनौत को फिल्मफेयर ने ‘नॉमिनेशन’ से निकाला, हिरोइन ने कहा- केस करूँगी

फिल्मफेयर ने कंगना रनौत का नॉमिनेशन वापस लिया (फोटो साभारः डीएनए)

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और फिल्मफेयर के बीच ठन गई है। कंगना के आरोपों के बाद फिल्मफेयर (Filmfare) ने उन्हें अवॉर्ड नॉमिनेशन से बाहर कर दिया है। जवाब में अभिनेत्री ने कहा है कि वे चुप नहीं बैठेंगी और फिल्मफेयर पर केस करेंगी।

कंगना रनौत ने कहा था कि इनकार किए जाने के बाद भी फिल्मफेयर की तरफ से कॉल कर उन्हें अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने रविवार (21 अगस्त 2022) को इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैं 2014 से फिल्मफेयर जैसी अनैतिक, भ्रष्ट और पूरी तरह से अनुचित प्रथाओं से दूर हूँ। लेकिन इस साल अवॉर्ड इवेंट में भाग लेने के लिए मुझे उनके फोन आ रहे हैं। वे मुझे ‘थलाइवी (Thalaiva)’ के लिए अवॉर्ड देना चाहते हैं।”

उन्होंने आगे लिखा है, “मैं यह जानकर हैरान हूँ कि फिल्मफेयर की तरफ से मुझे अब भी नॉमिनेट किया जा रहा है। लेकिन इस तरह की भ्रष्ट प्रथाओं को प्रोत्साहित करना मेरी गरिमा और काम की गरिमा के खिलाफ है।”

कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

इसके जवाब में फिल्मफेयर ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा है, “फिल्मफेयर अवार्ड्स को लेकर कंगना की गई गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों को देखते हुए हम फिल्म थलाइवी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर उनका नॉमिनेशन वापस ले रहे हैं।” बयान में कहा गया है, “फिल्मफेयर इंडस्ट्री के कलाकारों को 60 साल से मंच दे रहा। टैलेंट का सम्मान करता आया है। इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। फिल्मफेयर के एग्जीक्यूटिव एडिटर ने परंपरा के अनुसार कंगना को नॉमिनेशन के बारे में सूचित किया था।”

साथ ही फिल्मफेयर का कहना है कि कंगना को किसी अवॉर्ड के लिए चुने जाने या कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए नहीं कहा गया था। बयान के साथ वह संदेश भी साझा किया गया है जो कथित तौर पर कंगना को भेजा गया था। इसमें नॉमिनेशन की बधाई देते हुए उनसे कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया गया है।

इसके बाद कंगना ने एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, “फिल्मफेयर ने आखिरकार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में मेरा नॉमिनेशन वापस ले लिया है। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ इस लड़ाई में मेरा समर्थन किया है। मेरा प्रयास इन अनैतिक प्रथाओं को समाप्त करने और इस तरह के दुर्भावनापूर्ण अवॉर्ड शो को रोकने के लिए है। अदालत में मिलते हैं फिल्म फेयर।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया