खेत में टूथब्रश लेकर गाने वाले बिहार के मजदूर को हिमेश रेशमिया ने दिया मौका: ‘तेरी आशिकी ने मारा’ गाने से किया लॉन्च, ‘इंडियन आइडल’ में भी मिला सम्मान

समस्तीपुर के अमरजीत जयकार को हिमेश रेशमिया ने दिया मौका (फाइल फोटो)

बिहार के समस्तीपुर का एक मजदूर सोशल मीडिया पर ऐसा सेंसेशन बना कि इस लोकप्रियता ने उसे ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर पहुँचा दिया। ‘सोनी टीवी’ के कार्यक्रम में अमरजीत जयकार ने ‘चिट्ठी न कोई संदेश’ गाकर दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। अब हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने एल्बम में गाने का मौका दिया है। दिग्गज संगीतकार के स्टूडियो में गाते हुए अमरजीत जयकार का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

अमरजीत जयकार ने इस वीडियो को साझा करते हुए बताया कि उन्हें ये बताते हुए काफी ख़ुशी हो रही है कि हिमेश रेशमिया ने ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर उनका गाना सुन कर उन्हें अपने एल्बम ‘हिमेश के दिल से’ में ‘तेरी आशिकी ने मारा 2.0’ गाने में मौका दिया है। अमरजीत जयकार ने कहा कि इस मौके के लिए वो हिमेश रेशमिया और ‘इंडियन आइडल’ को धन्यवाद देना चाहता हैं। उन्होंने गाने का टीजर भी जारी किया।

दरअसल, ये पूरा गाना ‘हिमेश रेशमिया मेलोडीज’ नामक यूट्यूब चैनल पर आएगा। अमरजीत जयकार ने अपील की कि आपलोग जाकर चैनल को सब्सक्राइब करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। उन्होंने समर्थन के लिए लोगों को भी धन्यवाद कहा। हिमेश रेशमिया ने भी अमरजीत जयकार को बेहतरीन गायक बताते हुए कहा कि उन्हें लॉन्च करते हुए काफी ख़ुशी हो रही है। इस गाने का लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखा है। याद हो कि हिमेश रेशमिया ने ट्रेन में गाने वाली रानू मंडल को भी मौका दिया था।

समस्तीपुर के पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकार के मुरीद अभिनेता सोनू सूद भी हो गए थे। ट्विटर पर उनका जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वो आनंद राज आनंद का ‘दिल से दिया है, जान तुम्हें देंगे’ गाते हुए दिख रहे थे। सोनू सूद ने इस पर कमेंट किया था, “एक बिहारी, सौ पर भारी।” सोनू सूद की फिल्म ‘फ़तेह’ में भी उनका गाना होगा। अमरजीत का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वो हाथ में टूथब्रश लिए खेत में गाते हुए दिख रहे थे और आसपास कुछ बच्चे खेल रहे थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया