‘फूहड़’ बिग-बॉस पर प्रकाश जावड़ेकर ने दिखाई सख्ती, मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट- शो पर लटकी तलवार

फोटो साभार - इन्टरनेट

हमेशा से विवादों में घिरे रहने वाला रियेलिटी शो बिग-बॉस हाल ही में अपने फूहड़ और अश्लील कारनामों के चलते लोगों के निशाने पर आ गया। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करने से लेकर मंत्रालय तक इस सम्बन्ध में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

कई लोगों ने शो में पेश की जाने वाली अश्लीलता और फूहड़ कंटेंट को लेकर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए यहाँ तक कह दिया था कि इस शो को बैन कर देना चाहिए। हाल ही में हुए इन तमाम घटनाक्रमों को लेकर इस शो ने दुबारा सुर्खियाँ बटोरी थीं। मगर सुर्ख़ियों की बीच तमाम शिकायतों और सोशल मीडिया तक पर लोगों की नाराज़गी के चलते सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अब जो निर्णय लिया है, उसके बाद बिग-बॉस नामक इस शो और उससे जुड़े कलाकारों को धक्का लग सकता है क्योंकि फूहड़ता परोसने के लिए इस कार्यक्रम पर अब तलवार लटक रही है।

https://twitter.com/BB13bigboss13/status/1176552631595986949?ref_src=twsrc%5Etfw

खबर है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से इस कार्यक्रम में फूहड़ता और तमाम तरीके का आपत्तिजनक कंटेंट परोसे जाने को लेकर जानकारी माँगी है। साथ ही करनी सेना की ओर से इसको बैन करने की भी माँग हो रही है। उनका कहना है कि यह कल्चर के खिलाफ है और एक सभ्य समाज में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे अपने पत्र में करनी सेना ने बिग-बॉस-13 के खिलाफ शिकायत करते हुए उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की माँग करते हुए सलमान खान के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है। अपने पत्र में बिग-बॉस रियेलिटी शो का उल्लेख करते हुए करनी सेना ने कहा था कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रसारण पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ हिन्दू संस्कृति का भी अपमान कर रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया