पाकिस्तान हमारे लिए दिल-जान से भी कीमती… जिस हीरोइन ने जावेद अख्तर के साथ डाली थी फोटो, अब उसी ने की निंदा: Pak के अन्य कलाकार भी कह रहे भला-बुरा

जावेद अख्तर के साथ रेशम खान (साभार: Dawn)

लाहौर में आयोजित फैज फेस्टिवल में गीतकार जावेद अख्तर ने आतंकवाद पर आईना दिखाया तो पाकिस्तान तिलमिला गया है। वहीं, भारत में उनके बयान की तारीफ हो रही है। जावेद अख्तर का स्वागत करने वाले पाकिस्तानी सिंगर अली जफर को ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, वहाँ की अदाकारा रेशम खान ने जावेद अख्तर की निंदा की है।

दरअसल, फैज फेस्टिवल में जावेद अख्तर सवालों का जवाब दे रहे थे। एक शख्स के सवाल का जवाब देते हुए जावेद ने कहा था, “हमने तो हिंदुस्तान में नुसरत (नुसरत फतह अली खान) के बड़े-बड़े फंक्शन किए, मेहंदी हसन के बड़े-बड़े प्रोग्राम किए लेकिन आपके मुल्क में लता मंगेशकर का एक भी फंक्शन नहीं हुआ।” उन्होंने आगे कहा, “हम एक-दूसरे को इल्जाम न दें। अहम बात यह है कि फिजा इतनी गरम है वो कम होनी चाहिए।

जावेद अख्तर ने आगे कहा था, “हम बंबई (मुंबई) के लोग हैं। हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। हमलावर नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। हमलावर आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं। यह शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में है तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।” जावेद अख्तर के इस बयान पर वहाँ के ऑडियंस ने जमकर ताली बजाई थी।

इस बयान के बाद अब पाकिस्तान में बवाल हो गया है। इस मामले को लेकर वहाँ की अभिनेत्री रेशम खान ने बुधवार (23 फरवरी 2023) को इंस्टाग्राम पर एक कहानी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “मेरा देश मुझे किसी भी चीज़ से अधिक प्रिय है। जावेद अख्तर साहब ने फैज फेस्टिवल सेशन में मेरे देश के बारे में क्या कहा, इसके बारे में मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं उनके शब्दों की निंदा करती हूँ। हमारे रीति-रिवाजों के अनुसार, हम मेहमानों को भगवान की दया मानते हैं, लेकिन पाकिस्तान हमारे लिए हमारे दिल और जान से ज्यादा कीमती है।”

इसके एक दिन पहले रेशम खान ने गायक अली ज़ाफ़र द्वारा जावेद अख्तर के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में अपनी और जावेद अख्तर की तस्वीरें साझा की थीं। इस दौराने उन्होंने कहा था कि वह इस तरह की सभा का हिस्सा बनकर खुद को ‘भाग्यशाली’ महसूस कर रही हैं।

उधर, जावेद अख्तर के बयान पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने कहा, “दूध में मक्खी डालकर नहीं देनी चाहिए। आप हमारे मेहमान थे। मौका देखकर बात होनी चाहिए। आपने वापसी की परवाह ज्यादा की और इस बात के इसलिए छेड़ा ताकि वहाँ (भारत में) आपकी तारीफ हो। निहायत ही घटिया बात की। आपसे ये उम्मीद नहीं थी। अफसोस!”

एक्टर-प्रोड्यूसर एजाज असलम ने ट्वीट में कर कहा, “जावेद अख्तर के दिल में इतनी नफरत है तो उन्हें यहाँ नहीं आना चाहिए था। हमने तब भी आपको सेफली यहाँ से जाने दिया। आपकी नॉनसेंस को ये हमारा जवाब है। लोगों का जावेद अख्तर से यही सवाल है कि अगर उन्हें पाकिस्तान आतंकी देश लगता है तो वे इस मुल्क में क्यों गए?”

जावेद अख्तर के बयान को लेकर पाकिस्तानी अब उन पाकिस्तानी एक्टर और गायकों को ट्रोल कर रहे हैं, जिन्होंने उन्हें पाकिस्तान बुलाया था। इसके साथ उनके साथ फोटो खिंचवाने वाले और उनके तारीफ करने वालों को भी पाकिस्तानी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया