कंगना रनौत पहुँचीं मुंबई: एयरपोर्ट पर शिवसेना और करणी सेना आमने-सामने, मिल रहा है तगड़ा समर्थन

कंगना रनौत मुंबई के लिए निकलने से पहले (फोटो साभार: PTI)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुँच चुकी हैं। Y-कैटेगरी सुरक्षा प्राप्त कंगना रनौत के मुंबई पहुँचते ही उनके पक्ष में जबरदस्त नारेबाजी हुई। मुंबई एयरपोर्ट पर पहले से ही करणी सेना के लोग डटे हुए थे, जिनका कहना है कि वो कंगना के काफिले के साथ ही रहेंगे क्योंकि उन्हें महाराष्ट्र की सरकार पर भरोसा नहीं है। कंगना रनौत के घर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एयरपोर्ट पर भी भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

उधर कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध है और उनलोगों ने अवैध रूप से परिसर में घुस कर संपत्ति को नुकसान पहुँचाया। हालाँकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस कार्रवाई को रोक दी है लेकिन फिर भी उद्धव ठाकरे की सरकार ने अपनी हनक दिखाने के लिए ये कार्रवाई की, ऐसा लोगों का कहना है। मुंबई एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के विरोध के लिए भारी संख्या में शिवसैनिक भी पहुँचे हुए हैं।

इससे पहले कंगना रनौत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और उसके गुंडे अवैध रूप से उनकी संपत्ति को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये सब जारी रखो, इससे उनके आत्मबल में और वृद्धि ही होती जाएगी। कंगना ने भावुक होकर ट्विटर पर लिखा कि ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ में पहली फ़िल्म ‘अपराजित अयोध्या’ की घोषणा हुई थी। कंगना रनौत ने कहा कि यह उनके लिए एक इमारत नहीं बल्कि राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1303625734884270081?ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना रनौत ने आगे कहा कि राम मंदिर फिर टूटेगा मगर बाबर को ये याद रखना चाहिए कि यह मंदिर फिर बनेगा। साथ ही उन्होंने बीएमसी और मुंबई पुलिस की वो तस्वीरें भी शेयर की, जो उनके दफ्तर के हिस्सों को तोड़ने की प्रक्रिया में लगी हुई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया