हिंदी में बात करने वालों से नफरत करते थे करण जौहर, उनके लिए ये भाषा ‘डाउन मार्किट’: खुद हिंदी फिल्मों से करते हैं कमाई

करण जौहर को हिंदी से नफरत क्यों? (फाइल फोटो साभार: एचटी)

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर राष्ट्रभाषा हिन्दी को छोटा बताने और उसका अपमान करने को लेकर चर्चा में हैं। दावा किया जा रहा है कि करण जौहर हिन्दी और इसे बोलने वालों को नापसंद करते हैं। मामला फिल्म निर्माता की ऑटोबायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय’ से जुड़ा है। 2017 में ये किताब जारी हुई थी, जिसमें उन्होंने हिन्दी को डाउन मार्केट और अनुकूल करार दिया था। लेकिन अब उनके इस बयान को लेकर खूब आलोचना की जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक जगह करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसमें करण जौहर खुलासा करते हुए कहते हैं कि वो बचपन में आदित्य चोपड़ा से केवल इसलिए नफरत करते थे, क्योंकि वो अक्सर हिन्दी में बातें करते थे। इसको लेकर उन्होंने हीरू जौहर को बताया था।

करण जौहर खुलासा करते हैं, “हाँ, मैं बचपन से स्टार किड्स के बीच रहा। अभिषेक बच्चन, हृतिक रौशन, श्वेता बच्चन, जोया अख्तर और फरहान अख्तर को जानता था। मैं हमेशा लड़कियों श्वेता और जोया के करीब रहा, क्योंकि लड़के बहुत ही तेज तर्रार थे खास तौर पर अभिषेक बच्चन और फरहान अख्तर। सच तो ये है कि मैं उनके साथ कभी भी मेलजोल नहीं बढ़ा पाया। वहीं आदी (आदित्य चोपड़ा) और उसके समूह के लड़के हमेशा हिंदी में ही बातें किया करते थे, जिस कारण से मैं उन्हें झेल नहीं पा रहा था।”

जबकि करण जौहर खुद अपनी सभी फिल्में हिन्दी में रिलीज करते हैं। अपनी आत्मकथा में करण जौहर ने खुलासा किया था कि वो अक्सर अपनी माँ के पास जाकर कहता था कि मम्मी वे लोग केवल हिन्दी में ही बातें करते हैं, मुझे उनके घर मत भेजो। वो बताते हैं कि उन्होंने अपनी माँ से कहा था कि वो इन बच्चों से बात नहीं करेंगे। उन्हें हिन्दी में बात करना ‘डाउन मार्किट लगता था।

गौरतलब है कि इसे दोहरा रवैया ही कहा जाएगा कि हिन्दी और हिन्दी बोलने वालों सो नापसंद करने वाले करण जौहर अगली फिल्म लाइगर हिन्दी में ही रिलीज होने जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया