‘मेरे आगे कैटरीना कैफ लगेगी बुजुर्ग’: SRK की रेड चिलीज से कार्तिक आर्यन ने बनाई दूरी, स्क्रिप्ट और कास्टिंग से थे नाखुश

शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, कैटरीना कैफ

धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘दोस्ताना’ फिल्म से बाहर होने के बाद बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन ने अब शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज से भी दूरी बना ली है। इस संबंध में अभी न ही रेड चिलीज ने कोई बयान दिया है और न ही कार्तिक ने लेकिन मीडिया में इस मामले पर कई खबर हैं। ये फिल्म अगले महीने शुरू होने वाली थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कहती है कि कार्तिक आर्यन को फिल्म डायरेक्टर अजय बहल से आइडियाज को लेकर मसले थे। वह फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर खुश नहीं थे। रिपोर्ट के अनुसार, ये सब पिछले 15 दिनों में हुआ। कार्तिक ने अपनी दिक्कत बहल को बताई। इसके अलावा उन्हें फिल्म में कैटरीना कैफ को कास्ट करने को लेकर भी समस्या थी। उनका कहना था कि फिल्म एक लव स्टोरी है और फिल्म में कैटरीना कैफ उनके आगे बुजुर्ग (बड़ी) लगेंगी ।

गौरतलब है कि इससे पहले दोस्ताना फिल्म में कार्तिक आर्यन को क्रिएटिव इशूज होने के कारण धर्मा प्रोडक्शन्स ने उन्हें हमेशा के लिए बैन किया था। डीएनए के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शन के एक करीबी सूत्र ने उन्हें बताया, “कार्तिक आर्यन को डेढ़ साल बाद ये बात समझ आई कि ‘दोस्ताना 2’ की स्क्रिप्ट में कोई खामी है और वो उसमें बदलाव चाहते हैं। कार्तिक के बर्ताव के मद्देनजर अब धर्मा प्रोडक्शन ने उनके साथ आगे कभी भी काम नहीं करने का फैसला किया है। इससे पहले 2019 में कार्तिक ने इसी स्क्रिप्ट पर फिल्म की 20 दिन की शूटिंग पूरी की थी।”

सूत्र ने बताया कि फिल्म की तारीखों को लेकर एक्टर स्पष्ट नहीं रहते थे, इस वजह से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। सूत्र के अनुसार “धर्मा प्रोडक्शन के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि एक अभिनेता कुछ दिन तक फिल्म में काम करने के बाद उसे छोड़कर चला जाए। यही कारण है कि प्रोडक्शन हाउस ने भविष्य में कार्तिक के साथ किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करने का निर्णय लिया है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया