21 वीं सदी की Top फिल्म बनी KGF-2: थिएटर पहुँचे 5 करोड़ दर्शक, बॉक्स ऑफिस पर ₹1160 करोड़ का आँकड़ा पार

केजीएफ को देखने पहुँचे 5 करोड़ से ज्यादा लोग

KGF चैप्टर 2 ने फिर से नया इतिहास रचा है। मात्र 26 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के करीब पहुँचने जा रही इस फिल्म को लेकर खबर है कि अब तक सिनेमाघरों में इसे 5 करोड़ से भी अधिक दर्शक देखने पहुँचे। इससे पहले दर्शकों का इतना प्यार सिर्फ गदर, बाहुबली: द कन्क्लूजन को मिला था। इसके अलावा , बाहुबली: द बिगनिंग भी इस आंकड़े के करीब थी पर 10 लाख के अंतर की वजह से वह 5 करोड़ दर्शकों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई थी।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 दिन के अंदर केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनिया भर में अब तक ₹1160 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। आने वाले समय में संभव है कि 5 करोड़ दर्शकों की लिस्ट में 35-40 लाख दर्शक और भी जुड़ें। फिलहाल इस फिल्म को नॉर्थ से 2.35 करोड़ , साउथ से 2.70 करोड़, आँध्र प्रदेश-तेलंगाना में 85 लाख, कर्नाटक-तमिलनाडु से 70-70 लाख, केरल से 45 लाख दर्शक मिले हैं।

केजीएफ-2 से पहले 21वीं सदी में सबसे ज्यादा जो फिल्में देखी गईं उनमें बाहुबली 2 टॉप पर है- इस फिल्म को 10.80 करोड़ दर्शकों ने देखा था, दूसरे नंबर पर गदर है जिसे करीबन 8-9 करोड़ दर्शक सिनेमाघरों में देखने गए, तीसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर- 2 है, चौथे नंबर पर बाहुबली है जिसके 4 करोड़ 90 लाख लोगों का प्यार मिला और पाँचवे नंबर पर RRR है जिसे अब तक 4.40 करोड़ लोग देख चुके हैं।

बता दें कि केजीएफ फ्रैंचाइजी के फैन केजीएफ और केजीएफ 2 देखने के बाद केजीएफ 3 का इंतजार करने लगे हैं। फिल्म के सुपरस्टार यश बता भी चुके हैं। केजीएफ के अगले भाग में एक्शन का लेवल और ऊपर होगा। इसके अलावा ज्यादा रोमांच भी देखने को मिलेगा। प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर इसके लिए योजना बना रहे हैं। ‘सालार’ की 30-35% शूटिंग पूरी हो चुकी है। अलग-अलग फिल्मों के अभिनेताओं को ‘मार्वल यूनिवर्स’ की तर्ज पर ‘KGF’ सीरीज में लाया जाएगा। ये सभी एक्शन स्टार ही होंगे। ‘KGF 3’ का बजट भी 500 करोड़ रुपए पहुँच सकता है। अक्टूबर-नवंबर तक ‘सालार’ की शूटिंग भी पूरी हो जाने की उम्मीद है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया