आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को तीसरे दिन भी नसीब नहीं हुए दर्शक, अब हृतिक रोशन से करवाया ट्वीट: 15 अगस्त से लगा कर बैठे हैं उम्मीदें

तीसरे दिन भी आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा कम (फाइल फोटो)

रिलीज के तीसरे दिन भी आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा, जिससे बॉलीवुड में हैरानी की लहर है। फिल्म तीसरे दिन शनिवार (13 अगस्त, 2022) को मात्र 8.75 करोड़ रुपए ही कमा पाई, जिसके बाद भारत में इसकी 3 दिनों की कुल नेट कमाई 27.50 करोड़ रुपए हो गई है। लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 40% की गिरावट के साथ 7.25 करोड़ रुपए नेट कमाए थे।

‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई में तीसरे दिन उछाल तो देखने को मिला, लेकिन 20% की मामूली उछाल से शायद ही बात बनें। चूँकि ये 5 दिनों का लंबा वीकेंड है और रक्षा बंधन के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की भी छुट्टियाँ इसमें शामिल हैं, वरना फिल्म का और बुरा हाल हो सकता है। अभी भी निर्माताओं को उम्मीद है कि 15 अगस्त के दिन लोग परिवार के साथ इस फिल्म को देखने निकलेंगे। लेकिन, अब इसकी टक्कर अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ के अलावा तेलुगु फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ से भी है। फिल्म का समर्थन करने पर लोगों ने हृतिक रौशन को भी खरी-खोटी सुनाई।

अब बात कर लेते हैं ‘रक्षा बंधन’ की। अक्षय कुमार और भूमि पडनेकर इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाने वाली कनिका कपूर के देश विरोधी ट्वीट्स वायरल हुए थे, जिसके बाद इसके बॉयकॉट की भी अपील हुई थी। इस फिल्म की 3 दिनों में भारत में नेट कमाई 20.25 करोड़ रुपए है। इस फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपए के लगभग है, ऐसे में ये अपनी लागत भी निकालती हुई नहीं दिख रही है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के फ्लॉप होने पर वरिष्ठ फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने कहा है, “बॉयकॉट के आह्वान को नकारना बंद करें कि इससे फिल्मों पर कोई असर नहीं पड़ता। कबूल करो कि बहिष्कार के इन आह्वानों से बॉक्स ऑफिस पर फर्क़ पड़ता है। खासकर लाल सिंह चड्ढा के मामले में ये हुआ है। अब इसका सामना करें।” वहीं अभिनेत्री करीना कपूर के भी सुर बदल गए हैं और अब वो अकड़ दिखाने जगह लोगों से बॉयकॉट न करने की अपील कर रही हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया