सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़: जहाँ पार्टी हुई वहाँ मिलीं दवाइयाँ, फार्महाउस का मालिक निकला ‘वॉन्टेड’ उद्योगपति, घटना के बाद फरार

सतीश कौशिक (तस्वीर साभार: Mint)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस में शोक की लहर है। सतीश कौशिक के निधन को लेकर पुलिस कई एंगल जाँच कर रही है। जाँच के दौरान पुलिस को उनके होली पार्टी वाले फार्म हाउस से कुछ दवाइयाँ मिलीं हैं। इन दवाइयों को लेकर पुलिस फार्महाउस के मालिक से पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन, वह फरार हो है।

दरअसल, सतीश कौशिक का निधन संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ था। इसलिए उनका पोस्टमॉर्टम भी कराया गया। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात सामने आई है। लेकिन पुलिस पूरी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इस बीच शनिवार (11 मार्च 2023) को पुलिस दिल्ली स्थित उस फार्म हाउस पहुँची जहाँ होली पार्टी का आयोजन किया गया था। जहाँ पुलिस ने कुछ दवाइयाँ बरामद की हैं। इन दवाइयों को लेकर पुलिस फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन वह फरार है।

बताया जा रहा है कि यह फार्म हाउस एक उद्योगपति का है। जो कि पहले ही कुछ मामलों में वांछित है। ऐसे में पुलिस फार्म हाउस के मालिक की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही पार्टी में शामिल हुए लोगों की लिस्ट भी खँगाल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस पार्टी में शामिल हुए लोगों से पूछताछ भी कर सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार सतीश कौशिक के निधन की खबर पुलिस को हॉस्पिटल से मिली थी। ऐसे में, पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि सतीश कौशिक की तबियत खराब होने से पहले और फिर हॉस्पिटल पहुँचाने तक उनके साथ कौन-कौन था। साथ ही उनके साथ क्या-क्या हुआ?

दरअसल, सतीश कौशिक के निधन के बाद अनुपम खेर ने कहा था कि सतीश दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर थे। इसी दौरान उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी। वह असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने ड्राइवर से अस्पताल ले जाने के लिए कहा और रास्ते में ही रात करीब एक बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। ऐसे में पुलिस न केवल ड्राइवर बल्कि सतीश कौशिक जिस दोस्त के घर में रुके थे उससे भी पूछताछ कर सकती है।

बता दें कि सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार (8 मार्च 2023) को निधन हो गया था। वह 66 वर्ष के थे। तबियत खराब होने के चलते उन्हें गुरुग्राम के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। निधन से पहले सतीश कौशिक दिल्ली में थे। जहाँ एक फार्म हाउस में आयोजित होली पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर होली के जश्न वाली तस्वीरें शेयर कीं थीं। इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार शामिल हुए थे।

सतीश कौशिक की पहचान एक हास्य अभिनेता के रूप में भी थी। उन्हें एक जिंदादिल इंसान माना जाता था। हालाँकि, उनकी व्यक्ति जिंदगी भी संघर्षों से भरी पड़ी थी। सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक संग शादी की थी और अगले साल उनके घर में एक बेटे ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने शानू कौशिक रखा गया।

करीब दो साल की उम्र में उनके बेटे की निधन हो गया। इसके बाद वे अंदर तक टूट गए। बेटे की मौत के बाद उन्हें कोई दूसरी संतान नहीं हुई। इसके बाद 56 साल की उम्र में सतीश कौशिक ने सरोगेसी का रास्ता अपनाया। साल 2012 में सरोगेसी के जरिए सतीश कौशिक और शशि कौशिक फिर माता-पिता बने। हालाँकि, होनी को कुछ और मंजूर था। अब माँ-बेटी अकेली रह गए।

सतीश कौशिक का जन्म साल 1956 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने स्कूली पढ़ाई के बाद दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में नामांकन लिया और यहाँ से स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एडमिशन लिया। ऐक्टिंग का गुर सीखने के बाद वे मुंबई चले गए और साल 1983 में एक्टिंग में ‘जाने भी दो यारों’ से डेब्यू किया। 

सतीश कौशिक ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। साल 1993 में उन्होंने अनिल कपूर और श्रीदेवी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी शुरू की। आगे चलकर उन्होंने एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया।

इसी बीच आमिर खान (Aamir Khan) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान ने बताया था अनिल कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए वो काम करना चाहते थे, लेकिन सतीश कौशिक ने उन्हें इस फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया था। आमिर ने इस इंटरव्यू में अपने रिजेक्शन का खुलासा किया था।

सतीश कौशिक कैसे व्यक्ति थे, इसका अंदाजा अभिनेत्री नीना गुप्ता की बायोग्राफी में उनके बयान से लगाया जा सकता है। नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है, “जब मैं प्रेग्नेंट थी, बच्चे के पिता से मैं शादी नहीं कर सकती थी और मुझे ये बच्चा चाहिए था, तब सतीश ने शादी के लिए मुझे प्रपोज किया था। मैं और सतीश साल 1975 से एक-दूसरे को जानते थे और बेस्ट फ्रेंड्स थे। उन्होंने कहा था कि मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूँ और बच्चे को अपना नाम भी दूँगा।”

नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी ‘सच कहूँ’ में सतीश कौशिक को लेकर आगे लिखा है, “सतीश ने मुझसे यहाँ तक कह दिया था कि यदि बच्चा डार्क पैदा हो तो कह देना मेरा है। हम दोनों शादी कर लेंगे और किसी को कोई शक भी नहीं होगा।” नीना गुप्ता ने कहा है कि सतीश कौशिक उन्हें उन्हें कुँवारी माँ बनने के बाद होने वाली परेशानी से बचाना चाहते थे। सतीश कौशिक ऐसे इंसान थे कि उनको लेकर हर किसी के पास कोई ना कोई कहानी है। होली के दिन इस कहानी का अंत हो गया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया