‘फवाद खान के फैन हो तो पाकिस्तान जाकर देखो फिल्म’: भारत में रिलीज होने जा रही है ‘मौला जट्ट’, MNS ने चेताया – देश में कहीं नहीं चलने देंगे

फवाद खान की 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की भारत में रिलीज के खिलाफ विरोध

फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही राज ठाकरे की MNS ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फिल्म दुनिया भर में अभी तक ₹90 करोड़ रुपए से भी अधिक का कारोबार कर चुकी है। ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’ नेता अमेय खोपकर ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी एक पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देगी।

उन्होएँ शुक्रवार (9 दिसंबर, 2022) को कहा कि पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे के आदेश के अनुसार काम करते हुए मनसे कार्यकर्ता भारत में कहीं भी इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने इस बात से नाराज़गी जताई कि एक भारतीय कंपनी ही इस फिल्म को भारत में रिलीज कर रही है। उन्होंने भारत में फवाद खान के फैंस को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि अगर वो पाकिस्तानी अभिनेता के उतने ही बड़े फैन हैं तो पाकिस्तान जाकर देखें।

‘The Legend Of Maula Jatt’ के बारे में बता दें कि ये 1979 की पाकिस्तानी कल्ट-क्लासिक फिल्म से प्रेरित हैं। फिल्म में फवाद खान के अलावा माहिरा खान भी मुख्य भूमिका में हैं। पाकिस्तानी रुपयों में फिल्म 250 करोड़ (11 मिलियन डॉलर) का कारोबार दुनिया भर में कर चुकी है। फिल्म में हम अली अब्बासी ने कबीले के एक क्रूर सरदार का रोल निभाया है। बिलाल लाशरी इस फिल्म के निर्देशक हैं, जिनकी पिछली फिल्म ‘वार (2013)’ ने भी तगड़ा कारोबार किया था।

भारत में पाकिस्तानी फिल्म की रिलीज के खिलाफ भड़की मनसे

बता दें कि फवाद खान बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। 2014 में उन्होंने ‘खूबसूरत’ में सोनम कपूर के साथ काम किया था। वहीं, मल्टी-स्टारर ‘कपूर एंड संस (2016)’ में भी उन्होंने ऋषि कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया था। अमेय खोपकर ने कहा है कि उनकी बातों को ‘बयान’ नहीं, ‘धमकी’ के रूप में लिया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी पाकिस्तानियों के एजेंट यहाँ हैं, वो इस बात को अच्छी तरह समझ लें।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया