अब नेहा धूपिया और शाहिद की बीवी को दिवाली के पटाखों से दिक्कत, जागा पर्यावरण प्रेम: दीवाली बीतने के बाद भी ‘ज्ञान’ दे रहा बॉलीवुड

मीरा राजपूत (बाएँ) और नेहा धूपिया (दाएँ) ने दीवाली पटाखों पर जताई आपत्ति (फाइल फोटोज)

दिवाली तो गुरुवार (4 नवंबर, 2021) को ही थी, लेकिन बॉलीवुड उसके बाद भी पटाखों को लेकर हल्ला मचा रहा है। अब अभिनेत्री नेहा धूपिया और अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का पर्यावरण प्रेम जाग उठा है। दोनों ने ही पटाखों के लिए दीवाली को दोष देते हुए हिन्दुओं को भला-बुरा कहा। दीवाली पर बॉलीवुड ने काफी पहले से ही ज्ञान देने का सिलसिला शुरू कर दिया था, जो अब भी जारी है। हालाँकि, पराली जलाए जाने को लेकर अधिकतर बॉलीवुड हस्ती चुप हैं, या वो ऐसा करने वालों का नाम नहीं लेना चाहते।

सबसे पहले बात करते हैं नेहा धूपिया की। इस साल ‘सनक’ फिल्म में दिखीं 41 वर्षीय नेहा धूपिया ने नवंबर 2018 में अभिनेता अंगद बेदी से शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं। नेहा धूपिया ने ट्विटर पर लिखा, “कृपया पटाखे उड़ाना बंद कीजिए। ये पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहा है। इससे हमें नुकसान पहुँच रहा है। हमारे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। कृपया…” नेहा धूपिया की इस ट्वीट पर लगभग 7500 रिप्लाइज हैं, जिससे समझा जा सकता है कि उनकी किस कदर आलोचना की गई है।

अब आते हैं मीरा राजपूत पर। अपने से 13 वर्ष बड़े शाहिद कपूर से शादी करने के बाद मीरा राजपूत अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। अब उन्होंने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर शेयर की, जिसमें लिखा था कि दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और प्रदूषित हो गई है। उन्होंने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, “सीरियसली क्यों? कौन लोग हैं वो जो इन पटाखों को उड़ा रहे हैं?” अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने अपने घर के बाहर की तस्वीर शेयर की और घने कोहरे के लिए दिवाली को दोष दिया।

पटाखे उड़ाए जाने पर खफा हुईं मीरा राजपूत

मीरा राजपूत ने लिखा, “ये मेरा घर नहीं हो सकता। कृपया पटाखे न उड़ा कर आप सब अपना-अपना योगदान दें। कृपया अपने कचरे (जो नहीं जलते हैं) को अलग करें और उन समूहों का समर्थन करें, जो पराली जलाए जाने को लेकर जागरूकता पैदा कर रहे हैं।” मीरा राजपूत भी नेहा धूपिया की तरह ही सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहती हैं। ये दोनों ही इंस्टाग्राम स्टोरीज और पोस्ट्स के माध्यम से सुर्खियाँ बटोरती रहती हैं। अब इन्होंने पर्यावरण पर चिंता जताई है।

शाहिद कपूर की बीवी ने दीवाली के बाद प्रदूषण पर जताई चिंता

दिवाली के दिन ही अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी पटाखों पर ज्ञान दिया था, लेकिन लोगों ने जब उनके पिता की ही पटाखे उड़ाते हुए तस्वीर दिखाई तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया। हर्षवर्धन की बहन सोनम और रिया कपूर भी ऐसा करते रहते हैं। हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा था, “लोग अभी भी हर जगह पटाखे फोड़ रहे। मेरे पालतू जानवर डरे हुए हैं। यह सभी के लिए असुविधाजनक है और पर्यावरण के लिए भी बेहद खराब। यही वजह है कि मैं कभी सांस्कृतिक तौर पर बँधा नहीं रहा हूँ। कभी-कभी सामान्य समझदारी दिखाने की भी जरूरत होती है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया