‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ के बीच सलमान खान ने साउथ में जाकर की मूवी, अब फिल्म को नहीं मिल रहे खरीददार: डिस्ट्रीब्यूटर्स ने नकारा

सलमान खान की तेलुगु फिल्म को नहीं मिल रहे डिस्ट्रीब्यूटर्स (फाइल फोटो)

सलमान खान साउथ में अपनी किस्मत आजमाने पहुँचे और तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’ में काम किया, लेकिन अब इस फिल्म को खरीददार ही नहीं मिल रहे हैं। ये फिल्म मोहनलाल की मलयालम मूवी ‘Lucifer (2019)’ की रीमेक है। इसमें तेलुगु सिनेमा के ‘मेगास्टार’ कहे जाने वाले चिरंजीवी मुख्य किरदार में हैं, वहीं सलमान खान ने एक्सटेंडेड कैमियो किया है। उनका किरदार वही है, जो ऑरिजिनल फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया था।

अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये फिल्म बिक ही नहीं रही है और इसे डिस्ट्रीब्यूटर्स भी नहीं मिल रहे हैं। इसी साल आई चिरंजीवी की ‘आचार्य’ पहले ही सुपर फ्लॉप हो चुकी है, जिसमें उनके बेटे राम चरण तेजा भी महत्वपूर्ण किरदार में थे। ‘Godfather’ का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसे निर्माता ‘मास एंटरटेनर’ बता कर प्रचारित कर रहे हैं। टीजर में सलमान खान और चिरंजीवी को साथ देखा गया था। ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड के बीच कई बॉलीवुड फ़िल्में और हस्तियाँ अपने प्रोजेक्ट्स में साउथ के साथ कनेक्शन बिठा रही हैं।

‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए इसके साउथ के राइट्स ‘बाहुबली’ फेम निर्देशक एसएस राजामौली को दिया गया था। 70 के दशक के अंत में तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने वाले चिरंजीवी ने अगले एक दशक में एक सफल स्टार का तमगा हासिल कर लिया था और लगभग तीन दशक तक साउथ की इस फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। हालाँकि, उनकी कमबैक फ़िल्में अच्छा नहीं कर रही हैं। ‘आचार्य’ फिल्म के कारण निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स को बड़ा नुकसान हुआ है। समीक्षकों का कहना है कि वो आजकल सही स्क्रिप्ट भी नहीं चुन रहे हैं।

‘गॉडफादर’ फिल्म को बेचने के लिए निर्माताओं ने 85 करोड़ रुपए का दाम रखा है, लेकिन कोई भी इसे भाव नहीं दे रहा। ऐसा पहली बार हुआ है जब रिलीज में मात्र 3 सप्ताह हों और चिरंजीवी की कोई फिल्म न बिक पाई हो। अब निर्माता ही इसे सभी क्षेत्रों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। जहाँ तक सलमान खान की बात है, वो फ़िलहाल ‘किसी का भाई, किसी की जान’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनका लंबे बालों वाला लुक भी रिलीज किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया