‘हम किसी के सामने No. 2 नहीं’: साउथ को ‘रीजनल सिनेमा’ बता फँसे जॉन अब्राहम, ‘अटैक’ को नहीं मिल रहे दर्शक, लोगों ने पूछा – ‘आ गया स्वाद?’

'RRR' के सामने नहीं टिकी जॉन अब्राहम की 'अटैक', लोगों ने लिए मजे (फाइल फोटोज)

जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म ‘अटैक’ की रिलीज से पहले एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ को लेकर बयान दिया था, जो अब उन पर ही भारी पड़ रहा है। उनका कहना था कि ‘RRR’ के एक सप्ताह बाद रिलीज होने के बावजूद उनकी ‘Attack’ को सिनेमाघरों में अच्छी उपस्थिति मिलेगी। उन्होंने कहा था कि हमने जो किया है उसे लेकर भी उनके मन में सम्मान है और ‘हम लोग’ किसी के सामने भी ‘नंबर 2’ नहीं हैं। उन्होंने एसएस राजामौली का सम्मान करने की बात भी कही थी।

बता दें कि जॉन अब्राहम ने दक्षिण भारत में बनने वाली मेगा बजट की ‘पैन इंडिया’ फिल्मों को ‘क्षेत्रीय भाषा’ की फ़िल्में बता दिया था, जिससे साउथ सिनेमा के फैंस आहत हुए थे। जॉन अब्राहम ने कहा था कि वो कभी क्षेत्रीय सिनेमा नहीं करेंगे। अजय देवगन और आलिया भट्ट ‘RRR’ का हिस्सा हैं। रजनीकांत की ‘2.0’ में अक्षय कुमार मुख्य विलेन थे। रवि किशन और नील नितिन मुकेश अक्सर साउथ की फिल्मों में दिखते हैं। सलमान खान भी चिरंजीवी की ‘गॉडफादर’ की शूटिंग कर रहे हैं।

वहीं अब ‘अटैक’ के फ्लॉप होने के बाद लोग जॉन अब्राहम को ट्रोल कर रहे हैं। जहाँ ‘RRR’ ने सिर्फ हिंदी भाषा में 9 दिनों में 164 करोड़ रुपए की नेट कमाई कर ली है, वहीं जॉन अब्राहम की ‘अटैक’ 2 दिन में मात्र ७.32 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है। फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। वहीं ‘RRR’ ने शनिवार (2 मार्च, 2022) को दुनिया भर में 68.17 करोड़ रुपए की कमाई कर अपने ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को 819 करोड़ रुपए के पार पहुँचा दिया।

इस तरह अब ‘RRR’ ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की शंकर निर्देशित फिल्म ‘2.0’ के 800 करोड़ रुपए की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इससे आगे अब ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’, ‘बजरंगी भाईजान’, सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘पीके’ ही हैं। आमिर खान की तीनों फिल्मों में से ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की अधिकतर कमाई चीन से हुई थी। ‘RRR’ जल्द ही 1000 करोड़ रुपए की कमाई का आँकड़ा पार करेगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

जॉन अब्राहम को उनके बड़बोले बयानों के लिए लोगों ने ट्रोल भी किया। एक ने पूछा कि उनकी फ़िल्में क्यों फ्लॉप हो रही हैं तो दूसरे ने कहा कि बॉलीवुड अब भी नहीं सुधर रहा है। एक यूजर ने याद दिलाया कि ‘RRR’ की जितनी 6 दिन की कमाई है, उतने जॉन अब्राहम ने पिछले 10 वर्षों में भी नहीं कमाए हैं। एक ने कहा कि अगर जॉन अब्राहम चाहेंगे भी तो उन्हें साउथ से ऑफर नहीं मिलेगा। जॉन अब्राहम अन्य लोगों का निशाना भी बने हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया