‘रजनीकांत सर एक जिम्मेदार नागरिक हैं’: आयकर विभाग ने किया सम्मानित, सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर में अक्षय कुमार भी

रजनीकांत को इनकम टैक्स विभाग से मिला सम्मान (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

आयकर दिवस (24 जुलाई 2022) के मौके पर चेन्नई में इनकम टैक्स विभाग ने सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने के लिए सम्मानित किया। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) ने इनकम टैक्स विभाग से मिले इस सम्मान को अपने पिता की अनुपस्थिति में स्वीकार किया।

ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “जिम्मेदार और सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले टैक्सपेयर की बेटी होने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। आयकर दिवस 2022 के मौके पर अप्पा को सम्मानित करने के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के आयकर विभाग को बहुत धन्यवाद।” तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने ऐश्वर्या को उनके पिता की अनुपस्थिति में सम्मान-पत्र सौंपा।

ऐश्वर्या रजनीकांत ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की रजनीकांत के फैंस की तरफ से बधाई देने की होड़ लग गई। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट किया, “थलाइवा का फैंस होने पर गर्व है।” एक अन्य ने लिखा, “थलाइवा को बधाई। रजनीकांत सर एक जिम्मेदार नागरिक हैं।”

फोटो साभार: ऐश्वर्या रजनीकांत का इंस्टाग्राम अकाउंट

गौरतलब है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 24 जुलाई 2022 को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया। विभाग ने बताया था कि वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले कलाकार हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता के फैन्स ने उनको दिए गए सर्टिफिकेट को शेयर किया था। अक्षय कुमार ने 2017 में 29.5 करोड़ रुपए इनकम टैक्स दिया था, जिसके बाद फोर्ब्स की सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी की सूची में वे 10वें स्थान पर थे। इसके बाद जब उनकी आय बढ़ी है, तो उन्होंने सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान किया। फिलहाल ये नहीं पता चल सका है कि कितना टैक्स भरने पर अक्षय को इस पत्र से सम्मानित किया गया है। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो, 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया