सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद तगड़े हुए सुरक्षा के इंतजाम, लाइसेंसी हथियार रखने की भी मिल चुकी है अनुमति

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की धमकी के बाद सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी (फाइल फोटो)

मुंबई पुलिस ने मंगलवार (1 नवंबर, 2022) को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान को कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए X कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी। हालाँकि, अब एक बार फिर उन पर मँडरा रहे खतरे को देखते हुए उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसलिए ही, मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन ब्रांच ने सलमान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।

अब तक सलमान खान को मिल रही X कैटेगरी की सिक्योरिटी में उनके साथ एक पुलिस गार्ड हथियारों के साथ हमेशा तैनात रहता था। लेकिन, अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद उनके साथ दो पुलिस गार्ड तैनात रहेंगे। साथ ही उनके घर पर दो सशस्त्र गार्ड भी तैनात रहेंगे। बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने एक निजी हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया था, जिसके बाद उन्हें लाइसेंस जारी किया गया था।

दरअसल, इसी साल जून में सलमान खान और उनके पिता, सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इस पत्र में सलमान और सलीम को ‘मूसेवाला’ (सिंगर मूसेवाला की तरह) करने की धमकी दी गई थी। इसके बाद, मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से कई गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से कई ने सलमान को निशाना बनाने की साजिश रचने की बात भी कबूल की थी। उन्हें यह धमकी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दी गई थी।

क्यों मारना चाहता है लॉरेन्स बिश्नोई…

सलमान खान पर काला हिरण शिकार मामले में आरोप लगने के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई सलमान के पीछा पड़ा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि बिश्नोई गैंग सलमान खान को हर हाल में मारना चाहता है। इसलिए, वह उनकी हत्या की साजिश भी रच चुका है। हालाँकि, वह कभी भी सफल नहीं हो पाया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया