Sunday, July 13, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनसलमान खान को Y+ सिक्योरिटी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद तगड़े हुए...

सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद तगड़े हुए सुरक्षा के इंतजाम, लाइसेंसी हथियार रखने की भी मिल चुकी है अनुमति

कहा जा रहा है कि सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है।

मुंबई पुलिस ने मंगलवार (1 नवंबर, 2022) को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान को कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए X कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी। हालाँकि, अब एक बार फिर उन पर मँडरा रहे खतरे को देखते हुए उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसलिए ही, मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन ब्रांच ने सलमान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।

अब तक सलमान खान को मिल रही X कैटेगरी की सिक्योरिटी में उनके साथ एक पुलिस गार्ड हथियारों के साथ हमेशा तैनात रहता था। लेकिन, अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद उनके साथ दो पुलिस गार्ड तैनात रहेंगे। साथ ही उनके घर पर दो सशस्त्र गार्ड भी तैनात रहेंगे। बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने एक निजी हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया था, जिसके बाद उन्हें लाइसेंस जारी किया गया था।

दरअसल, इसी साल जून में सलमान खान और उनके पिता, सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इस पत्र में सलमान और सलीम को ‘मूसेवाला’ (सिंगर मूसेवाला की तरह) करने की धमकी दी गई थी। इसके बाद, मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से कई गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से कई ने सलमान को निशाना बनाने की साजिश रचने की बात भी कबूल की थी। उन्हें यह धमकी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दी गई थी।

क्यों मारना चाहता है लॉरेन्स बिश्नोई…

सलमान खान पर काला हिरण शिकार मामले में आरोप लगने के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई सलमान के पीछा पड़ा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि बिश्नोई गैंग सलमान खान को हर हाल में मारना चाहता है। इसलिए, वह उनकी हत्या की साजिश भी रच चुका है। हालाँकि, वह कभी भी सफल नहीं हो पाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी भीड़ ने हिन्दू परिवार पर किया हमला, घर के दरवाजे को कुल्हाड़ी से तोड़ा… लाठी-डंडों से की पिटाई: यासीन शेख था सरगना, छत्तीसगढ़...

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कचरा फेंकने से शुरू हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। यहाँ संजय चौधरी ने सड़क पर कचरा फेंका, तो पड़ोसी राजेश तिवारी ने इसका विरोध किया।

असम सरकार ने गोलपाड़ा में 1000 बीघा+ जमीन पर से हटाया अतिक्रमण, ज्यादातर ‘मुस्लिमों’ का था कब्जा: 4 साल में खाली करवाई 25 हजार...

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार का कहना है कि यह सिर्फ जंगल बचाने का मामला नहीं है, बल्कि यह असम की पहचान और जनसंख्या संतुलन को बचाने की लड़ाई है।
- विज्ञापन -