हंगामा 2 देखिए, राज की वजह से नुकसान न हो: फैन्स से शिल्पा शेट्टी की गुजारिश, घर पहुँच मुंबई पुलिस ने दर्ज किया बयान

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

पोर्न फिल्म बनाने और बेचने के मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार (जुलाई 23, 2021) को मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री के घर पहुँच कर उनका बयान भी दर्ज किया है। मुंबई पुलिस को कोर्ट से राज कुंद्रा की हिरासत 27 जुलाई 2021 तक मिलने के बाद वह शिल्पा के घर छानबीन करने पहुँचे थे।

मुंबई पुलिस की ओर से शुक्रवार को कोर्ट में कहा गया कि राज कुंद्रा की व्‍हाट्सएप चैट्स से खुलासा होता है कि वह 121 पोर्न वीडियो 1.2 मिलियन डॉलर( ₹8,93,47,080) में बेचने की डील कर रहे थे, जिसे लेकर उन्हें संदेह है कि डील इंटरनेशनल स्‍तर पर होनी थी।

https://twitter.com/ANI/status/1418595484109729792?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि एक ओर जहाँ इस मामले में मुंबई पुलिस एक्ट्रेस का बयान लेकर उनके घर से निकल चुकी है। वहीं, इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म हंगामा 2 को लेकर एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने अपने फैन्स से अपील की है कि उनके पति की गिरफ्तारी का असर इस फिल्म पर न पड़ने दें।

वह लिखती हैं, “मैं योग की टीचिंग पर विश्वास करती हूँ और उसकी प्रैक्टिस करती हूँ। जिंदगी सिर्फ मौजूदा पल में है। हंगामा 2 में एक पूरी टीम की कड़ी मेहनत शामिल हैं, जिन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और फिल्म सफर नहीं करनी चाहिए।”

https://twitter.com/TheShilpaShetty/status/1418559060454952961?ref_src=twsrc%5Etfw

अपने चाहने वालों से हंगामा 2 देखने की रिक्वेस्ट करते हुए शिल्पा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “आज मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूँ कि आप फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति की खातिर अपने परिवार के साथ हंगामा 2 देखें, ताकि आपके चेहरे पर मुस्कान आए।”

उल्लेखनीय है कि पोर्न केस में 19 जुलाई को गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत 23 जुलाई तक थी। लेकिन आज कोर्ट ने पुलिस रिमांड को 27 जुलाई तक कर दिया। कुंद्रा के साथ रायन की भी पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई है। मुंबई पुलिस को शक है कि राज ने पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया था। वहीं राज कुंद्रा ने इस संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी याचिका दी है। इसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध कहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया