गाड़ी पर लिखा ‘ॐ’, उसे लात मारता जॉनी… 10 साल पुरानी फिल्म को लेकर श्रेयस तलपड़े ने माँगी माफ़ी, कहा – ध्यान रखना चाहिए था, भविष्य में नहीं होगा ऐसा

फिल्म के एक सीन में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने 'ऊँ' पर पैर रखा (फोटो साभार: मिड डे)

बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) की फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस फिल्म का नाम ‘कमाल धमाल मालामाल’ है। डायरेक्टर प्रियदर्शन के निर्देशन में बनने वाली यह कॉमेडी फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें श्रेयस तलपड़े ने जॉनी नाम के शख्स का किरदार निभाया था। उनके अलावा इस फिल्म में नाना पाटेकर, ओम पुरी, असरानी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीन में श्रेयस तलपड़े हिंदुओं के पवित्र धार्मिक प्रतीक ॐ पर पैर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो को ‘जेम्स ऑफ बॉलीवुड फैन’ ने 13 फरवरी, 2023 को शेयर किया है। वीडियो में लिखा गया है कि एक क्रिश्चियन व्यक्ति ने ॐ पर पैर रखा हुआ है। उर्दूवुड में किसी अन्य धर्म का इस तरह से अपमान होते हुए देखा है क्या? वीडियो सामने आने के बाद अभिनेता ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इसके लिए माफी माँगी है।

उन्होंने लिखा, “जब कोई शूटिंग कर रहा होता है तो दो फैक्टर होते हैं… जिसमें सीक्वेंस के दौरान विशेष रूप से एक्शन सीन के समय व्यक्ति का माइंडसेट होता है। इसमें निर्देशक की जरूरतों, समय की कमी और बहुत सी अन्य चीजें शामिल है। आप इस वीडियो में जो कुछ देख रहे हैं, उसको एक्सप्लेन करना या फिर खुद को सही ठहराना ठीक नहीं है। मैं बस इतना कह कहना चाहता हूँ कि यह सब अनजाने में किया गया था।”

अभिनेता ने आगे लिखा, “मैं इसके लिए आप सभी से माफी माँगता हूँ। मुझे उसे देखना चाहिए था और निर्देशक के ध्यान में भी लाना चाहिए था। मैं आगे से कभी भी जानबूझकर किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाऊँगा और न ही इस तरह का सीन फिर कभी दोहराऊँगा।”

भले ही अभिनेता ने अपने इस कृत्य के लिए माफी माँग ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी लोगों का उनका प्रति गुस्सा कम नहीं हुआ है। एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “चलो.. गलती तो मानी…हमारे सदी के महानायक ने तो ऐसे सीन्स का रिकॉर्ड बनाया है और गलती भी नहीं मानते…थोड़े दिन पहले Good Bye फिल्म में भी गजब के कारनामे किए थे।”

एक और यूजर लिखते हैं कि गलती स्वीकार करने के लिए धन्यवाद। उम्मीद है कि आप जिस इंडस्ट्री में काम करते हैं, उसमें अपने सहयोगियों को भी शिक्षित करेंगे। उन्हें बताएँगे कि यह घृणित है।

एक अन्य ने लिखा कि कम से कम आपको एहसास हुआ। सावधान रहें और अगली बार शूटिंग से पहले हर चीज को बारीकी से देखें।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया