फिल्म में रोल देने को तैयार था डायरेक्टर, बदले में माँगे… साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ के साथ भी हो चुकी है कास्टिंग काउच की घटना, बताया अनुभव

'लेडी सुपरस्टार' नयनतारा ने शेयर किया अपना कास्टिंग काउच अनुभव (फाइल फोटो)

साउथ इंडियन फिल्मों की ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों कास्टिंग काउच को लेकर किए गए खुलासे के बाद से चर्चा में हैं। हाल ही में नयनतारा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उन्हें भी करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। एक्ट्रेस ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक फिल्म में लीड रोल देने के बदले प्रोड्यूसर ने उनके सामने अपनी कुछ माँगे रखी थीं।

लेकिन, उन्होंने इस रोल के साथ किसी भी माँग को पूरा करने के लिए साफ इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा था। वह इंडस्ट्री में अपने बेहतर काम के दम पर बढ़ने में यकीन रखती हैं। हालाँकि, बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने फिल्म और प्रोड्यूसर के नाम का खुलासा नहीं किया।

नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें कोई शक नहीं कि नयनतारा ने अपने टैलेंट और स्किल्स की बदौलत साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया है। हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी कलाकार ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव पर खुलकर बात की है। फिल्म इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठाने के लिए इससे पहले भी कई लोग सामने आ चुके हैं।

कंगना रनौत से लेकर रणवीर सिंह तक, बॉलीवुड के कई स्टार्स कास्टिंग काउच के बारे में अपने अनुभव बता चुके हैं। इनके अलावा ‘बिग बॉस 1’6 फेम अंकित गुप्ता और टीवी एक्ट्रेस पँखुरी अवस्थी ने भी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर खुलासे किए हैं।

गौरतलब है कि नयनतारा ने जून 2022 में अपने ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन के साथ शादी की थी। शादी के बाद वो आंध्र प्रदेश में तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) में भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुँचे थे। फिलहाल अभी वह एक ब्रेक पर हैं और अपने जुड़वा बेटों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। नयनतारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में कर दी थी। वर्ष 2005 में एक्शन ड्रामा फिल्म ‘अय्या’ में अभिनय करने के बाद उन्हें ‘चंद्रमुखी’ में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने का अवसर मिला था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया