सुपरस्टार रजनीकांत की ‘Jailer’ ने कर डाली ₹600 करोड़ की कमाई: इसमें से ₹180 करोड़ विदेश से, इसे बनाने वाली कंपनी के शेयरों में भी 10% की उछाल

सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर पार किया 600 करोड़ रुपए की कमाई का आँकड़ा

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘Jailer’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बड़ी बात ये है कि फिल्म के हिंदी वर्जन को स्क्रीन्स नहीं मिले थे, इसके बावजूद उसने ये कारनामा कर दिखाया है। अब तमिल फिल्मों में इससे ऊपर सिर्फ ‘2.0’ है, जिसने 800 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। ये भी सुपरस्टार रजनीकांत की ही फिल्म थी। हालाँकि, इसने उत्तर भारत में बढ़िया कारोबार किया था। अक्षय कुमार इसमें बतौर मुख्य विलेन थे।

जहाँ तक ‘जेलर’ की बात है, इसका किस्सा अलग है। ‘जेलर’ ने 18वें दिन 600 करोड़ रुपए की कमाई का आँकड़ा पार किया। इसकी कुल वर्ल्डवाइड कमाई अब तक 607 करोड़ रुपए हो गई है। रिलीज के तीसरे रविवार (27 अगस्त, 2023) को भी इसने 10 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर डाला। ‘जेलर’ की कुल कमाई में से 218 करोड़ रुपए अकेले तमिलनाडु से आए हैं। वहीं इसने विदेश में भी 180 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया है।

फिल्म ने इसी तरह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 75 करोड़ रुपए की कमाई का आँकड़ा पार किया। केरल और कर्नाटक से इसने 50-50 करोड़ रुपए से अधिक बटोरने में सफलता पाई है। हालाँकि, उत्तर भारत से इसकी कमाई मात्र 15 करोड़ रुपए ही हो पाई। फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार डॉ शिवा राजकुमार भी हैं। ‘Jailer’ ने तमिल सिनेमा को एक नई ऊँचाई दी है, जो तेलुगु सिनेमा से काफी पीछे छूट गई थी।

फिल्म ‘जेलर’ की प्रोडक्शन कंपनी ‘सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड’ के शेयर्स में भी उछाल आई है। जब 10 अगस्त, 2023 को ‘जेलर’ रिलीज हुई थी, जब ‘सन टीवी’ के शेयर्स 550 रुपए पर ट्रेंड कर रहे थे, जबकि अभी ये 604 रुपए तक पहुँच गया है। इसका अर्थ है कि ‘जेलर’ की प्रोडक्शन कंपनी को रिलीज के बाद 18 दिनों में 9.82% की बढ़ोतरी हुई है। रजनीकांत की ‘अन्नाथे’ भी इसी कंपनी ने कमाई थी, जिसने 250 करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर में की थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया