2 घंटे ट्रेक कर के महावतार बाबाजी की गुफा में साधना करने पहुँचे सुपरस्टार रजनीकांत, इधर ‘Jailer’ ने पार किया ₹450 करोड़ का आँकड़ा: 55 दिन चल कर मिलने पहुँचा फैन

रजनीकांत की 'Jailer' ने कमाए 450 करोड़ रुपए, महावतार बाबाजी की गुफा में साधना करने पहुँचे सुपरस्टार

सुपरस्टार रजनीकांत महावतार बाबाजी की गुफा में साधना करने के लिए पहुँचे। इधर उनकी फिल्म ‘Jailer’ ने एक सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपए की कमाई का आँकड़ा पार कर लिया। तमिलनाडु से ये तीसरी फिल्म है, जिसने इस आँकड़े को छुआ है। इससे पहले रजनीकांत की ही ‘2.0’ ने ये कारनामा किया था, जिसने 800 करोड़ रुपए कमा कर इतिहास रच दिया था। इसके अलावा पिछले साल आई मणिरत्नम निर्देशित ‘PS 1’ ने 500 करोड़ रुपए के आँकड़े को छुआ था।

बता दें कि ये वर्ल्डवाइड ग्रॉस, अर्थात दुनिया भर में कुल कमाई के आँकड़े हैं। उधर पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से हिमालय पर प्रवास के लिए पहुँचे रजनीकांत ने बुधवार (16 अगस्त, 2023) को महावतार बाबाजी की गुफा में साधना की। वो 2 घंटे के ट्रेक के बाद वहाँ तक पहुँचे। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस भी उत्तराखंड में ही मनाया और वहाँ झंडा फहराया। इसी बीच उनका एक फैन 55 दिन पैदल चल कर चेन्नई से उत्तराखंड उनसे मिलने के लिए पहुँच गया, क्योंकि तमिलनाडु में उनसे मुलाकात संभव नहीं थी।

वहीं रजनीकांत को उनका एक युवा फैन सोता हुआ मिला, जिसे सुपरस्टार ने एक संन्यासी से मिलवाया और उसके रहने की व्यवस्था की। रजनीकांत इससे पहले केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ मंदिर में भी दर्शन कर चुके हैं। दोनों जगहों पर उनका भव्य स्वागत हुआ। जहाँ तक ‘जेलर’ की बात है, 95 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने 15 अगस्त के दिन 64 करोड़ रुपए बटोरने में सफलता पाई। आज भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और अब वीकेंड आने वाला है।

खास बात ये है कि ‘Jailer’ का हिंदी वर्जन नॅशनल चेन्स के साथ बात न बनने और ‘ग़दर 2’ के अलावा ‘OMG 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश होने के कारण काफी कम स्क्रीन्स में रिलीज हुआ है। रजनीकांत इस दौरान ‘स्वामी दयानन्द सरस्वती मंदिर’ भी पहुँचे। रजनीकांत प्रायः हर साल साधना के लिए जाते रहे हैं। इधर ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, उधर रजनीकांत हिमालय पर साधना में व्यस्त हैं। वो 9 अगस्त को ही हिमालय पहुँच गए थे, ‘जेलर’ की रिलीज से पहले ही।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया