फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘द कश्मीर फाइल्स’, बोले अनुपम खेर – ‘नरसंहार दिवस’ पर कश्मीरी हिन्दुओं को श्रद्धांजलि देने के लिए…

सिनेमाघरों में दोबारा आ रही है विवेक अग्निहोत्री निर्देशित 'द कश्मीर फाइल्स' (फाइल फोटो)

कश्‍मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित डायरेक्टर वि​वेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर ने बुधवार (18 जनवरी, 2023) को ट्वीट कर दर्शकों को यह जानकारी है। इसके साथ ही उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का कारण भी बताया है।

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उसकी नई रिलीज डेट 19 जनवरी, 2023 लिखी हुई इै। इसके साथ ही निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, “द कश्मीर फाइल्स को एक बार फिर 19 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है। उस दिन कश्मीरी हिंदू नरसंहार दिवस है। यह पहली बार है, जब कोई फिल्म एक साल में दो बार रिलीज हो रही है। अगर आप इसे बिग स्क्रीन पर देखने से चूक गए हैं, तो अभी अपनी टिकट बुक करें।”

वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अहम भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। अनुपम खेर ने ट्विटर पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के 33 साल पूरे होने पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कृपया कल फिर से ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जरूर देखें। यह पहली बार है, जब किसी फिल्म को एक साल में दूसरी बार रिलीज किया जा रहा है।”

यह फिल्म पहली बार 11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। इसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 14 करोड़ के बजट में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 340 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की बंपर कमाई की थी। इस फिल्म में 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन और उनके नरसंहार की सच्ची घटना को दिखाया गया है। इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभाई है।

बता दें कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपने अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर की’ शूटिंग में बिजी हैं। भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह पहली फिल्म होगी, जो एक साथ 11 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी और भोजपुरी में रिलीज की जाएगी। ‘द वैक्सीन वॉर’ भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ टीका विकसित करने के प्रयासों पर आधारित है। इस फिल्म को 15 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया