‘मानता हूँ भावनाएँ हुईं आहत’ : मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के लिए ‘हाथ जोड़कर’ माँगी माफी, लोग बोले- जब काम मिलने हो गए बंद तब होश ठिकाने आए

मनोज मुंतशिर ने माँगी माफी

आदिपुरुष फिल्म में निम्न स्तर के डॉयलॉग्स देने वाले मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हरकत के लिए माफी माँग ली है। उन्होंने स्वीकार किया है कि आदिपुरुष फिल्म से लोगों की भावनाएँ हुईं। इसलिए वो बिन शर्त माफी माँगते हैं।

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपने ट्विटर पर लिखा, “मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनाएँ आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”

उनके इस माफी वाले ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अब प्रतिक्रिया आ रही है। लोग उन्हें समझा रहे हैं कि आखिर क्यों उन्होंने इस माफी को माँगने में इतना समय लगाया। कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद मनोज मुंतशिर की अकड़ ढीली हुई वरना उससे पहले तो वो देश को आभार लिख-लिखकर फिल्म का कलेक्शन गिनवा रहे थे।

इसके अलावा कुछ लोग इसे उन खबरों को असर भी बता रहे हैं जो बीते दिनों आई थी कि मनोज मुंतशिर को इंडियाज गॉट टैलेंट में इस बार जज नहीं बनाया जाएगा

एक यूजर इस खबर पर लिखते हैं, जब लोगों ने शो से बाहर कर दिया, “एंकरिंग से बाहर कर दिया, नए कॉंट्रैक्ट मिलने बंद हो गए…तब जाके माफ़ी माँग रहे हो। अब बहुत देर हो चुकी है मुंतशीर जी। लोगों ने आपके सच्चाई को जान लिया है। आपके ‘अर्थ’ प्रेम को पहचान लिया है। अब माफ़ी का कोई मतलब नहीं…।”

कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि मुंतशिर को ये माफी पहले माँगने चाहिए थी लेकिन उस समय तो वो इंटरव्यू में ज्ञान देने में व्यस्त थे कि कैसे उन्होंने रामायण पर आदिपुरुष फिल्म बनाकर एक मास्टरपीस बना दिया है।

गौरतलब है कि आदिपुरुष फिल्म को रिलीज हुए एक माह पूरा होने वाला है। लेकिन इस फिल्म की आलोचना पहले दिन से हो रही है। ऐसे में दर्शक उम्मीद करके बैठे थे कि मुंतशिर भावनाएँ आहत करने के लिए माफी माँगेंगे। हालाँकि तब ऐसा नहीं हुआ और आज जब फिल्म हर जगह से नकारी जा चुकी है। इसका असर मुंतशिर के करियर पर पड़ता दिख रहा है तब उनकी ओर से ये माफी आई है। ऐसे में नेटीजन्स ने उनसे पूछा है कि क्या जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया तब उनके होश ठिकाने आए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया