Asian Games 2023: चीन में दनादन मेडल पर निशाना साध रहे भारतीय शूटर्स; 2 और गोल्ड जीते; शूटिंग से अब तक आ चुके हैं 17 पदक

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन (फोटो साभार: X/@Media_SAI)

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। गेम्स के छठवें दिन यानी 29 सितंबर की सुबह भारत को 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल मिले। इसमें से 4 मेडल शूटर्स के खाते में गए। अब तक भारत 8 गोल्ड, 11 सिल्वर, 11 ब्रॉन्ज सहित 30 मेडल चुका है।

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में 17 वर्षीय भारतीय शूटर पलक ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अखिल श्योराण की तिकड़ी ने भी विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक, ईशा सिंह और दिव्या सुब्बाराजू की तिकड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल में ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा टेनिस में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने भी सिल्वर मेडल जीतने में कायमाबी हासिल की। टेनिस जोड़ी को गोल्ड का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उन्हें चीन की सू-जुंग की जोड़ी ने 6-4, 6-4 से मात दी।

एशियन गेम्स में 8 गोल्ड भारत के नाम

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 30 मेडल जीते हैं। इसमें से 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत को शूटिंग में सबसे अधिक 17 मेडल मिले हैं। इसमें 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं। इसके साथ ही मेडल टैली में भी बदलाव हुआ है और भारत 2 रैंकिंग आगे बढ़कर चौथे नंबर पर आ गया है। वहीं 93 गोल्ड के साथ चीन पहले, 24 गोल्ड के साथ कोरिया दूसरे और 19 गोल्ड के साथ जापान तीसरे नंबर पर है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया