Axis का हुआ भारत में सिटी बैंक का धंधा, पर काम करता रहेगा आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड: ₹121216800000 में डील

घबराएँ नहीं आपका क्रेडिट कार्ड और ATM चलता रहेगा, डील करने के बाद सिटी बैंक कर रहा मैसेज

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एक बड़ा करार करते हुए सिटी बैंक (Citi bank) के भारतीय कारोबार को खरीद लिया है। इसमें सिटी ग्रुप के क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, लोन और रिटेल बैंकिंग से जुड़ा कारोबार शामिल है। यह पूरा सौदा 1.6 अरब डॉलर (₹1,21,21,68,00,000.00) में हुआ है। सिटी ग्रुप ने बुधवार (30 मार्च 2022) को इस सौदे की आधिकारिक घोषणा की। एक्सिस बैंक द्वारा रिटेल कारोबार को टेकओवर करने के बाद सिटी इंडिया (citi india) अपने कस्टमर को एक मैसेज भेज रहा है।

मैसेज में लिखा गया है, “डियर कस्टमर, हम पर अपना विश्वास जताने के लिए धन्यवाद। हमने पिछले साल आपको सिटी बैंक की वैश्विक रणनीति से अवगत कराया था। आज, हम आपको इसके बारे में अपडेट दे रहे हैं कि सिटी बैं​क ने एक्सिस बैंक के साथ एक बड़ा करार किया है, जिसके तहत एक्सिस बैंक ने सिटी इंडिया (citi india) के रिटेल कारोबार को टेकओवर कर लिया है। एक्सिस बैंक ने जो कारोबार खरीदा है, उसमें सिटी ग्रुप के क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, लोन और रिटेल बैंकिंग से जुड़ा कारोबार शामिल है।”

बैंक की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपका क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड चलता रहेगा। इस सौदे के बाद सिटी ग्रुप भारत के इंस्टीट्यूशन क्लाइंट के साथ अपनी सेवाओं को जारी रखेगा। सिटी बैंक के कर्मचारियों को एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने लिखा, “हम आपको एक बार फिर भरोसा दिलाते हैं कि आपके पास मौजूद सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, जमा, निवेश, लोन में तत्काल कोई परिवर्तन नहीं होगा। हमारे कॉल सेंटर, एटीएम, रिलेशनशिप टीम, ब्रांच, सिटी बैंक ऑनलाइन पोर्टल और सिटी मोबाइल एप्लिकेशन सहित सभी उपभोक्ता बैंकिंग संचालन (Consumer Banking Operations) पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।”

बैंक ने अपने बयान में आगे लिखा, “हम एक्सिस बैंक के साथ जुड़कर बहुत खुश हैं। यह देश में प्राइवेट सेक्टर में एक बड़ा बैंक है और सभी क्लाइंट सेगमेंट में व्यवसायों को संचालित करता है। एक्सिस बैंक भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें विश्वास है कि यह आपको एक ग्राहक के रूप में बेहतर सुविधाएँ देगा। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि अगली सूचना के साथ आपको बैंक से जुड़े नियमों के परिवर्तन के बारे में विधिवत रूप से सूचित किया जाएगा। सिटी बैंक पर विश्वास जताने के एक बार फिर से आपका धन्यवाद। हम आपके साथ नई शुरुआत करने के लिए काफी उत्सुक हैं।”

बता दें कि पिछले साल अप्रैल में सिटीग्रुप ने कहा था कि वह भारत सहित 13 देशों में कंज्यूमर कारोबार से बाहर निकल जाएगा। भारत के अलावा यह बैंक ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, चीन, इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, पोलैंड, रूस, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम में रिटेल कारोबार से बाहर निकलने का फैसला किया था। सिटी बैंक सिंगापुर, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात और लंदन में चार फंड केंद्रों पर केंद्रित है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया