PV सिंधु ने जीता ‘सिंगापुर ओपन 2022’ का ख़िताब, फाइनल में चीनी खिलाड़ी को दी मात: हाल ही में ‘स्विस ओपन’ भी कर चुकी हैं अपने नाम

भारत की पी वी सिंधु ने चीन की खिलाडी को हरा कर सिंगापुर ओपन 2022 जीता (फाइल फोटो)

भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का ख़िताब जीत लिया है। फाइनल मैच में उन्होंने चीन की वांग जी यी को एक काँटे के मुकाबले में पटखनी दी है। दुनिया की नंबर 7 खिलाडी पी वी सिंघु 2 बार की ओलम्पिक पदक विजेता भी हैं। सिंधु ने यह जीत आज 17 जुलाई 2022 (शनिवार) को हासिल की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल में पी वी सिंधु से हारने वाली चीन की वांग जी यी दुनिया की 11 वें नंबर की बैडमिंटन खिलाडी हैं। सिंधु ने उन्हें 21-9, 11-21, 21-15 से हराया। पहले सेट को सिंधु ने आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में वांग ने जोरदार वापसी कर के मैच को बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया था। तीसरे सेट में भी आधे समय तक मुकाबला बराबरी तक चला। इसके बाद मैच पर धीरे-धीरे सिंधु की पकड़ बनती गई।

मैच में जीत के बाद पी वी सिंधु का वहां मौजूद दर्शकों ने जोरदार अभिवादन किया। सिंधु ने भी इस जीत पर काफी ख़ुशी जताई और अपने कोच को धन्यवाद दिया। इस से पहले सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

सेमीफाइनल में सिंधु ने जापान की साइना कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराया था। पूरे मैच के दौरान जापानी खिलाडी कभी भी सिंधु को टक्कर देती नजर नहीं आई थी। सिंधु की इस जीत के बाद पूरे देश से उन्हें बधाइयाँ मिल रहीं हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने उनकी जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया