तस्वीरें ट्वीट कर दिखाई नेट की बल्लेबाजी, पर टॉस से पहले टेस्ट टीम से विराट कोहली बाहर: कप्तान के ‘खिंचाव’ से नेटिजन्स हैरान

के एल राहुल और विराट कोहली (साभार: आजतक)

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट से पहले अनफिट पाए जाने के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह कप्तानी के एल राहुल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोहली की पीठ में ऐंठन/खिंचाव की वजह से उन्हें अंतिम समय में टॉस से पहले मैच से बाहर होना पड़ा। इस बात की जानकारी आज के मैच के कप्तान के एल राहुल ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोहली की जगह टीम में हनुमा विहारी को जगह मिली है।

बता दें कि 3 जनवरी 2022 को होने वाले मैच से पहले 2 जनवरी को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में साझा की गई तस्वीरों में वह नेट पर बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दिए थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “नया साल, नोटिवेशन वही।” तस्वीरों को देख ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्हें कोई दिक्कत है। हालाँकि आज खबर आई कि उन्हें कमर की समस्या है। अब सोशल मीडिया पर लोग इसे देख अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने उन्हें कहा, “विराट कोहली एक बच्चे की तरह बर्ताव कर रहे हैं और चाहते हैं कि बीसीसीआई उन्हें दुलार करे। लेकिन वो ये नहीं समझ रहे कि उन्हें पहले अपने बैट से स्कोर बनाने होंगे। जैसा चल रहा है। मुझे लग रहा है कि कैप्टेंसी जल्द छोड़नी होगी।”

कुछ कोहली फैन्स तो ऐसे भी दिखे जिन्होंने कोहली के मैच से बाहर होने के पीछे भारतीय जनता पार्टी और ‘आरएएस गुंडों’ को वजह बताया। अहमद वरीच ने लिखा, “कोहली बाहर है सिर्फ बीजेपी और आरएसएस गुंडों के कारण।” कुछ यूजर ने इस फैसले के पीछे सौरव गांगुली और जय शाह के मीम्स भी शेयर किए।

कुछ लोगों ने कोहली के अनफिट होने पर सवाल किया है कि क्या 24 घंटे के अंदर कमर में दर्द हो गया। वहीं कुछ लोग राणा अयूब को भेजे गए उपहार की तस्वीरें शेयर करके कोहली पर निशाना साध रहे हैं। यूजर्स का पूछना है कि आखिर देश से नफरत करने वालों के लिए इतना प्यार क्यों हैं? आखिर दिमाग में चल क्या रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया