‘मैं वापस आ रहा हूँ, आमि KKR’ : गौतम गंभीर ने की कोलकाता नाईट राइडर्स में वापसी, ‘लखनऊ सुपर जायन्ट्स’ को कहा अलविदा

गौतम गंभीर (चित्र साभार: @GautamGambhir/X & HT)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स से अलग होने का निर्णय लिया है। वह अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में वापस आ रहे हैं। वह अभी तक लखनऊ के कोच थे। इस विषय में उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है।

गौतम गंभीर वर्ष 2021 से ही लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कोच थे। आईपीएल में लखनऊ फ्रैंचाइज़ी को वर्ष 2021 में आरपी संजीव गोएन ग्रुप ने खरीदा था और इसको आईपीएल में नई टीम के तौर पर शामिल किया गया था। बता दें कि गम्भीर इससे शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं।

इससे पहले वह वर्ष 2011-2017 के बीच वह कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान थे और उन्होंने टीम को 2012, 2014 सीजन में खिताबी जीत दिलाई थी। गंभीर ने 2017 में कोलकाता टीम छोड़ दी थी और दिल्ली डेयर डेविल्स में कप्तान बन गए थे। हालाँकि, 2018 में ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

गंभीर ने लखनऊ छोड़ने पर एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, “मेरी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ यात्रा समाप्त हो गई है। मुझे लखनऊ के ख‍िलाड़‍ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और टीम से जुड़े प्रत्येक शख्स से सपोर्ट मिला। मैं डॉ संजीव गोयनका को थैंक्स कहना चाहूँगा। टीम के लिए शुभकामनाएँ।”

अब वह कोलकाता टीम के नए कोच बनेंगे जबकि लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को अपना कोच नियुक्त किया है। गंभीर ने कोलकाता में कोच के तौर पर लौटने पर कहा है, “मुझे बहुत ज्यादा चीजें भावुक नहीं करती लेकिन कोलकाता के साथ जुड़ना अलग बात है।”

आगे उन्होंने कहा, “मैं वहीं वापस आ गया हूँ जहाँ से शुरुआत हुई थी। आज मेरे दिल में एक अलग आग है क्योंकि मैं कोलकाता नाईट राइडर्स की जर्सी दोबारा पहनने वाला हूँ। मैं ना केवल कोलकाता नाईट राइडर्स में वापस आ रहा हूँ बल्कि ‘सिटी ऑफ़ जॉय’ के शहर कोलकाता वापस आ रहा हूँ। मैं वापस आ गया हूँ, मैं भूखा हूँ, मैं नम्बर 23 हूँ। मैं KKR हूँ।”

कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने गंभीर के टीम में वापस आने पर कहा है कि उनके ‘कप्तान’ अब ‘मेंटर’ के रूप में वापस आ रहे हैं। वह हमेशा से ही परिवार का हिस्सा रहे हैं। उनको हमेशा से ही मिस किया जा रहा था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया