Sunday, June 15, 2025
Homeविविध विषयअन्य'मैं वापस आ रहा हूँ, आमि KKR' : गौतम गंभीर ने की कोलकाता नाईट...

‘मैं वापस आ रहा हूँ, आमि KKR’ : गौतम गंभीर ने की कोलकाता नाईट राइडर्स में वापसी, ‘लखनऊ सुपर जायन्ट्स’ को कहा अलविदा

"मैं वहीं वापस आ गया हूँ जहाँ से शुरुआत हुई थी। आज मेरे दिल में एक अलग आग है क्योंकि मैं कोलकाता नाईट राइडर्स की जर्सी दोबारा पहनने वाला हूँ।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स से अलग होने का निर्णय लिया है। वह अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में वापस आ रहे हैं। वह अभी तक लखनऊ के कोच थे। इस विषय में उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है।

गौतम गंभीर वर्ष 2021 से ही लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कोच थे। आईपीएल में लखनऊ फ्रैंचाइज़ी को वर्ष 2021 में आरपी संजीव गोएन ग्रुप ने खरीदा था और इसको आईपीएल में नई टीम के तौर पर शामिल किया गया था। बता दें कि गम्भीर इससे शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं।

इससे पहले वह वर्ष 2011-2017 के बीच वह कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान थे और उन्होंने टीम को 2012, 2014 सीजन में खिताबी जीत दिलाई थी। गंभीर ने 2017 में कोलकाता टीम छोड़ दी थी और दिल्ली डेयर डेविल्स में कप्तान बन गए थे। हालाँकि, 2018 में ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

गंभीर ने लखनऊ छोड़ने पर एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, “मेरी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ यात्रा समाप्त हो गई है। मुझे लखनऊ के ख‍िलाड़‍ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और टीम से जुड़े प्रत्येक शख्स से सपोर्ट मिला। मैं डॉ संजीव गोयनका को थैंक्स कहना चाहूँगा। टीम के लिए शुभकामनाएँ।”

अब वह कोलकाता टीम के नए कोच बनेंगे जबकि लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को अपना कोच नियुक्त किया है। गंभीर ने कोलकाता में कोच के तौर पर लौटने पर कहा है, “मुझे बहुत ज्यादा चीजें भावुक नहीं करती लेकिन कोलकाता के साथ जुड़ना अलग बात है।”

आगे उन्होंने कहा, “मैं वहीं वापस आ गया हूँ जहाँ से शुरुआत हुई थी। आज मेरे दिल में एक अलग आग है क्योंकि मैं कोलकाता नाईट राइडर्स की जर्सी दोबारा पहनने वाला हूँ। मैं ना केवल कोलकाता नाईट राइडर्स में वापस आ रहा हूँ बल्कि ‘सिटी ऑफ़ जॉय’ के शहर कोलकाता वापस आ रहा हूँ। मैं वापस आ गया हूँ, मैं भूखा हूँ, मैं नम्बर 23 हूँ। मैं KKR हूँ।”

कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने गंभीर के टीम में वापस आने पर कहा है कि उनके ‘कप्तान’ अब ‘मेंटर’ के रूप में वापस आ रहे हैं। वह हमेशा से ही परिवार का हिस्सा रहे हैं। उनको हमेशा से ही मिस किया जा रहा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -