आसमान में लाॅन्च हुई वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, 5 अक्टूबर को पहला मैच-19 नवंबर को फाइनलः नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, अंतरिक्ष में हुई ICC ट्रॉफी की लॉन्चिंग (फोटो, साभार: ABP, ICC)

वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से इसकी शुरुआत होगा। फाइनल 19 नवंबर को होगा। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। पाकिस्तान और भारत की टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। इससे पहले ICC ने विश्व कप ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजकर इसकी लॉन्चिंग की। अब इस ट्रॉफी को दुनियाभर के 18 देशों में भेजा जाएगा।

भारत की मेजबानी में होने वाला इस टूर्नामेंट में 46 दिनों में 48 मुकाबले होंगे। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी लॉन्च कर दी गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शानदार लैंडिंग से पहले ट्राॅफी को पृथ्वी की सतह से 120000 फीट की ऊँचाई पर लाॅन्च किया गया। अब इस ट्रॉफी को दुनियाभर के 18 देशों में भेजा जाएगा।

विश्व क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी ऑफिशियल ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजकर उसकी लॉन्चिंग की गई हो। ट्रॉफी लॉन्चिंग की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। अब इस ट्रॉफी को दुनिया भर के 18 देशों में भेजा जाएगा। यह किसी भी ICC ट्रॉफी का सबसे लंबा टूर होगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह है ट्रॉफी लॉन्चिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,  “क्रिकेट जगत के लिए यह एक अनोखा पल है। क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा गया है। यह अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली पहली आधिकारिक ट्रॉफी है। वास्तव में भारत में होने आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर की बेहद शानदार शुरुआत हुई है।”

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएँगे। ये शहर हैं- अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को पहला मैच खेलकर अपने विश्व कप के सफर आगाज करेगी। इसके बाद, दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा। वहीं, तीसरा और सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। चौथे मैच में भारत बांग्लादेश से भिड़ेगा। यह मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।

5वाँ मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और छठवाँ मुकाबला इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा, 7वें मैच में 2 नवंबर को क्वालीफायर खेलकर आने वाली दूसरी टीम से होगा। वहीं, 8वाँ मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 नवंबर को तथा 9वाँ और आखिरी लीग मैच 11 नवंबर को क्वालीफायर जीतकर आने वाली पहली टीम से होगा। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े और कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएँगे। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया