भारत में Roche Antibody Cocktail को मिली आपातकालीन मंजूरी, कोविड मरीजों को ICU में जाने से रोकने में सहायक

भारत में Roche Antibody Cocktail को मिली आपातकालीन मंजूरी

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच खबर आ रही है कि संक्रमण से लड़ने के लिए देश में Roche Antibody Cocktail के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी गई है। Roche India के वितरण पार्टनर सिपला ने बुधवार (05 मई) को इसकी जानकारी दी। यह अनुमति अमेरिका में कॉकटेल के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दाखिल किए गए डाटा और यूरोपीय संघ में कमेटी फॉर मेडिसिनल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमन यूज की वैज्ञानिक राय के आधार पर दी गई है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1389931767570714640?ref_src=twsrc%5Etfw

इस कॉकटेल दवा को मजूरी मिलने के बाद Roche India ने बयान जारी करके कहा कि आपातकालीन उपयोग को वैश्विक स्तर पर अनुमति मिलने के बाद अब भारत इसे आयात कर सकेगा जिसे सिपला के साथ भागीदारी के माध्यम से वितरित किया जा सकेगा। बयान में कहा गया है कि Roche Antibody Cocktail कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक खतरे वाले मरीजों के उपचार में सहायक है जिनकी स्थिति गंभीर होने की संभावना है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने भारत में कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए एंटीबॉडी कॉकटेल को आपातकालीन मंजूरी दे दी है। 

यह दवा कृत्रिम रूप से निर्मित एंटीबॉडी Casirivimab और Imdevimab का कॉकटेल है। ये दोनों एंटीबॉडी मानव शरीर के द्वारा संक्रमण से बचने के लिए बनाई गई एंटीबॉडी की हूबहू नकल हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Covid-19 से संक्रमित होने के बाद इसी दवा का उपयोग किया था।

सिपला ने कहा है कि यह Roche Antibody Cocktail माइल्ड और मॉडरेट रूप से संक्रमित मरीजों के लिए उपयोगी है और उन्हें अस्पताल या आईसीयू तक पहुँचने से रोकने में सहायक है। हालाँकि कंपनी ने अभी इस दवा के लॉन्च होने और इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसे Roche और Regeneron ने मिलकर बनाया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया