पाकिस्तान के कराची में लैंड किया भारत का जहाज: इंडिगो के पायलट ने की थी टेक्निकल समस्या की शिकायत, जुलाई में दूसरी ऐसी घटना

दिल्ली से पटना आ रहे विमान में नशे में अभद्रता के आरोप में 2 यात्री गिरफ्तार, 1 फरार (फाइल फोटो)

शारजाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान के कराची में उतारना पड़ा है। विमान के पायलट ने कुछ खराबी का संकेत दिया था। एयरपोर्ट पर विमान में आई कमी को चेक किया जा रहा है। वहीं इंडिगो दूसरी फ्लाइट भेज कर यात्रियों को हैदराबाद लाने का इंतज़ाम कर रहा है। यह मामला आज 17 जुलाई 2022 (रविवार) का है।

आपात लैंडिंग के लिए पायलटों ने कराची के एयरपोर्ट से अनुमति माँगी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 के जुलाई माह में यह दूसरा मौका है, जब भारतीय विमान को पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इससे पहले 5 जुलाई को दुबई जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी लैंडिंग कराची एयरपोर्ट पर करवानी पड़ी थी।

उस समय स्पाइस जेट विमान में कुल 150 यात्री सवार थे। पायलटों को विमान के ईंधन दिखाने वाले मीटर में गड़बड़ी लगी थी, तब उन्होंने विमान को कराची हवाई अड्डे पर उतारा था। इस दौरान सभी यात्री लगभग 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही रहे थे। बाद में दूसरा विमान भेज कर यात्रियों को दुबई भेजा गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया