6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम को मीडिया ने कर दिया ‘रिटायर’, बोलीं महिला मुक्केबाज- मैंने अभी संन्यास नहीं लिया, बयान को गलत तरीके से पेश किया

मैरी कॉम (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

भारत की सबसे लोकप्रिय मुक्केबाज मैरी कॉम की संन्यास की खबरें गलत थीं। उन्होंने खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीक से पेश किया। उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है। अगर वह ऐसा करेंगी तो खुद मीडिया में आकर इस बारे में बता देंगी।

दरअसल, बुधवार (24 जनवरी, 2023) को मैरी कॉम ने एक इवेंट में खेल जगत में तय की गई उम्र सीमा का जिक्र करते हुए कहा था, “मुझमें अभी भी भूख है, लेकिन दुर्भाग्य से उम्र सीमा तय होने के कारण मैं किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती। मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहती हूँ, लेकिन मुझे (आयु सीमा के कारण) खेल छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मुझे रिटायर होना है। मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल किया है।”

इसी के बाद मीडिया ने उनके संन्यास की खबर चलाईं। हर जगह उनके रिटायरमेंट की बात शुरू हो गई, जिन्हें सुनने के बाद मैरी ने कहा, “मैं 24 जनवरी को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी। तब मैं बच्चों को प्रेरित कर रही थी। तब मैंने कहा था- मुझ में अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा की वजह से भाग नहीं ले सकती। हालाँकि, मैं खेलना जारी रख सकती हूँ। मैं अभी भी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूँ और जब भी संन्यास लूँगी तो सभी को इसकी जानकारी दे दूँगी।”

बता दें कि मैरी कॉम पहली महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में छह बार स्वर्ण पदक जीते हैं। वह 2005, 2006, 2008 और 2010 के संस्करणों में विश्व चैंपियन बनीं। इसके बाद वो दो जुड़वाँ बच्चों की माँ बनीं। फिर 2012 में उन्होंने वापसी की और ओलंपिक में फिर पदक जीता। इसके बाद 2018 में विश्व चैंपियनशिप जीत अपने नाम नया रिकॉर्ड बनाया। उनके पास विश्वचैंपियनशिप के 8 पदक हैं, जितने किसी भी पुरुष या महिला मुक्केबाज के पास नहीं है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया