असमी गमछा, नागा शाल, गोंड पेपर पेंटिंग, खादी: PM मोदी ने विमेंस डे पर महिला निर्मित कई प्रॉडक्ट को किया प्रमोट

असमी गमछा ओढ़े प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दिया। पीएम ने बताया कि उन्होंने महिला स्वयं-सहायता समूहों द्वारा बनाई गई एक पारंपरिक असमिया गमछा खरीदी थी। नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी गर्दन पर गमछा लपेटे नजर आते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आपने मुझे बहुत बार गमछा डाले हुए देखा है। यह बेहद आरामदायक है। आज, मैंने काकातीपापुंग विकास खंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाया गया एक गमछा खरीदा है।” इसके साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने वेबपेज का लिंक और स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जहाँ से उत्पाद खरीदा जा सकता है।

प्रधानमंत्री द्वारा शेयर किया गया स्क्रीनशॉट

पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद का भी प्रचार किया। उन्होंने कहा, “मुझे केरल में महिलाओं द्वारा निर्मित क्लासिक पाम क्राफ्ट निलाविलक्कू का बेसब्री से इंतजार है। यह सराहनीय है कि कैसे हमारी #NariShakti ने स्थानीय शिल्प और उत्पादों को संरक्षित और लोकप्रिय बनाया है।”

पीएम मोदी द्वारा केरल के प्रोडक्ट को प्रमोट किया गया

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल से हस्तनिर्मित जूट फ़ाइल फ़ोल्डर को भी प्रमोट किया। उन्होंने कहा, “राज्य के आदिवासी समुदायों द्वारा निर्मित, आप सभी के घरों में पश्चिम बंगाल का जूट उत्पाद होना चाहिए!”

पीएम मोदी द्वारा प्रमोट किया गया प्रोडक्ट

नरेंद्र मोदी ने यह भी घोषणा की कि उन्होंने नागालैंड से एक पारंपरिक नागा शाल खरीदा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नागा शाल खरीदी

इसके अलावा पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खादी के उत्पाद को प्रमोट किया। नरेंद्र मोदी ने कहा, “खादी महात्मा गाँधी और भारत के समृद्ध इतिहास के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है। एक खादी कॉटन मधुबनी पेंटेड स्टॉल से खरीदा।”

पीएम मोदी द्वारा प्रमोट किया गया खादी प्रोडक्ट

नरेंद्र मोदी ने गोंड पेपर पेंटिंग को उजागर करने के लिए भी अपने मंच का उपयोग किया। उन्होंने अपने द्वारा खरीदी गई पेंटिंग की एक तस्वीर साझा की।

गोंड पेपर पेंटिंग

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री वर्षों से महिला सशक्तीकरण के मुखर समर्थक रहे हैं। उन्होंने अपनी नीतियों द्वारा देश की महिलाओं के उत्थान और इस तरह से समाज को समग्र रूप से उत्थान की दिशा में आगे ले जाने के लिए बहुत कार्य किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया