PM मोदी की माँ ने 100 साल की उम्र में लगवाई कोरोना वैक्सीन, प्रधानमंत्री ने कहा- लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करें

प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी माँ ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी ने भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा ली है। उनकी उम्र 100 वर्ष से भी ऊपर है। पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए बताया, “मैं आपके साथ ये जानकारी साझा करते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहा हूँ कि मेरी माँ ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। मैं आप सब से आग्रह करता हूँ कि अपने आसपास के पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1369927412373282818?ref_src=twsrc%5Etfw

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपने परिवार के साथ कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। याद हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 के पहले ही दिन सुबह-सुबह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उन्होंने दिल्ली AIIMS में कोरोना वैक्सीन ली थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने इतने कम समय में अद्भुत कार्य कर कोविड-19 के खिलाफ दुनिया की लड़ाई में योगदान दिया है, वो असाधारण है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया