राकेश झुनझुनवाला का निधन, कहलाते थे शेयर मार्केट के किंग: लॉन्च की थी आकासा एयरलाइंस

नहीं रहे राकेश झुनझुनवाला... ऊँ शांति!

शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। वो 62 साल के थे। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली आखिरी साँस ली।

भारत के वॉरेन बफे कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने हाल में ही आकासा एयरलाइंस लॉन्च की थीं। आपको बता दें कि उन्हें 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

मोदी सरकार को दिए थे 10 में से 9 अंक

भारत के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और इकॉनमी प्रबंधन के मामले में मोदी सरकार को 10 में से 9 अंक देने की बात कही थी। पत्रकार प्रभु चावला ने ‘इंडिया टुडे’ के शो ‘सीधी बात’ में उनसे ये सवाल पूछा था।

राकेश झुनझुनवाला ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के उस बयान को याद करते हुए कहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार जब 100 रुपए देती है तो उसमें से 15 रुपए ही गरीब के पास पहुँचता है। उन्होंने कहा था कि आज स्थिति बदल गई है और सरकार जब 100 रुपए भेजती है तो गरीब के पास 85 रुपए पहुँचते हैं और मात्र 15 रुपए ही गुल होते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया