सलमान के 38 वर्षीय भतीजे की मौत, लीलावती अस्पताल में थे भर्ती: मीडिया रिपोर्ट में कोरोना की बात, परिवार ने नकारा

सलमान और उनके पिता सलीम खान, लाल घेरे में अब्दुल्लाह खान (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के कहर के बीच बॉलीवुड जगत से एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। ये खबर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से संबंधित है। बॉलीवुड एक्टर सलमान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का निधन हो गया है।

खबरों के अनुसार उनके फेफड़ों में संक्रमण था। उन्हें साँस की दिक्कत होने के कारण दो दिन पहले ही लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत की खबर सुनते ही सलमान का परिवार सदमे में है। सलमान खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब्दुल्ला के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर शोक जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, “हमेशा तुम्हें प्यार करूँगा।”

जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्ला को हेल्थ से जुड़ी परेशानियों के बाद कुछ दिनों पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। अब्दुल्ला इंदौर से थे और उनका मुंबई से इंदौर आना-जाना होता रहता था। चूँकि इंदौर में कोरोना का संक्रमण चरम पर है, इसलिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके कोरोना जाँच की भी बात की गई है। लेकिन इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सलमान के परिवार के सूत्रों के हवाले से इसे (कोरोना जाँच या संक्रमण) नकार दिया गया है।

बता दें कि अब्दुल्ला, सलीम खान की छोटी बहन का बेटा था। वे भले ही बॉलिवुड इंडस्ट्री से नहीं थे, लेकिन उन्हें कई बार सलमान के कुछ वीडियोज में देखा गया है। इसके साथ ही अब्दुल्लाह को भी सलमान की तरह हमेशा फिट रहने की हैबिट थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया