हैट्रिक छक्का मार कर 200 रन… शुभमन गिल ने तेंदुलकर-कोहली सबका रिकॉर्ड तोड़ डाला

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के विरुद्ध ODI में दोहरा शतक (फोटो साभार: BCCI)

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक जमा कर कर रिकॉर्ड्स ध्वस्त के दिए हैं। याद हो कि उन्होंने पिछले मैच में श्रीलंका के विरुद्ध भी शतक जड़ा था। लेकिन, इस बार ये स्पेशल है क्योंकि वो सोहरा शतक जमाने वाले पाँचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा (3 बार) और ईशान किशन ये कारनामा कर चुके हैं। शुभमन गिल ODI में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शुमार हो गए हैं।

शुभमन गिल की 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ये कितनी बड़ी पारी थी, इसे इसी से समझ लीजिए कि भारत की तरफ से दूसरे हाइएस्ट स्कोरर रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 34 रन बनाए। इस तरह शुभमन गिल और उनके स्कोर के बीच 174 रनों का फासला रहा। मात्र 23 साल 132 दिन की उम्र में शुभमन गिल ODI में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

बड़ी बात ये रही कि शुभमन गिल जब 182 के स्कोर पर थे, तब उन्होंने हैट्रिक छक्के जमा कर अपना दोहरा शतक पूरा किया। अगले ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने एक और छक्का जड़ डाला। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए। ये वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर के 186 नॉट आउट का रिकॉर्ड तोड़ा। वो मैच के अंतिम ओवर में आउट हुए।

ODI में सबसे तेज़ 1000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में शुभमन गिल तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं, जिन्होंने मात्र 19 मैचों में ये कारनामा किया। इस सूची में विराट कोहली 16वें नंबर पर, एमएस धोनी 55वें नंबर पर और सचिन तेंदुलकर 127वें नंबर पर हैं। शुभमन गिल काफी कम समय में ODI में 3 शतक जमा चुके हैं। टेस्ट मैचों में भी उनके नाम एक सेंचुरी दर्ज है। वनडे में उनका 68.88 का औसत है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया