महिंद्रा के बाद टाटा भी अग्निपथ के साथ, जॉब में मिलेगी प्राथमिकता: हरियाणा के CM बोले- अग्निवीरों को राज्य में गारंटी के साथ मिलेगी नौकरी

अग्निवीरों की नौकरी पर खट्टर का बड़ा ऐलान, टाटा संस वाले चंद्रशेखरन (दाएँ) ने भी सराहा

केंद्र सरकार की सैन्य बहाली की नई योजना अग्निपथ को उद्योग जगत से भी समर्थन मिल रहा है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस योजना की सराहना करते हुए अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद टाटा समूह की कंपनियों में नौकरी में प्राथमिकता देने की बात कही है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि अग्निवीरों को गारंटी के साथ राज्य में नौकरी दी जाएगी।

चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, “अग्निपथ न केवल युवाओं के लिए देश के रक्षा बलों की सेवा करने का एक बड़ा अवसर है, बल्कि यह टाटा समूह समेत उद्योगों के लिए एक बहुत ही अनुशासित और प्रशिक्षित युवाओं को भी उपलब्ध कराएगा। हम अग्निवीरों की क्षमताओं को पहचानते हैं। टाटा समूह में उन्हें इस संबंध में अवसर प्रदान करने का स्वागत करते हैं।”

इससे पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इस योजना के समर्थन में आए थे। महिंद्रा ने कहा था, “अग्निपथ स्कीम के ऐलान के बाद जिस तरह हिंसा हुई उससे दुखी और निराश हूँ। पिछले साल जब इस स्कीम पर विचार किया गया था तब मैंने कहा था कि अग्निवीर को जो अनुशासन और कौशल मिलेगा वह उन्हें उल्लेखनीय रूप से रोजगार के लिए योग्य बनाएगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को अपनी कंपनी में नौकरी देगा।”

इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में मंगलवार (21 जून 2022) को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड 75% युवाओं को हरियाणा सरकार नौकरी देगी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी को पुलिस में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ के रिटायर्ड युवा ग्रुप C में भी भर्ती हो सकते हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।” इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तराखंड सरकार ने भी ‘अग्निवीरों’ को उनकी सेवा समाप्त होने के बाद नौकरी देने का ऐलान किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया