‘नारीवाद में जोश दिखेगा’… ईरानी औरतों के समर्थन में उतरीं उर्वशी रौतेला, हिजाब के विरोध में बाल कटवाए

उर्वशी रौतेला ने हिजाब के विरोध में कटवाए बाल (फोटो साभार: HT/instagram)

ईरान में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी ईरान की महिलाओं समर्थन में आ गए हैं। प्रियंका चोपड़ा, मंदाना करीमी और एलनाज नोरौजी के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ईरानी महिलाओं के सपोर्ट में आगे आई हैं। उन्होंने महसा अमीनी की मौत के विरोध में अपने बाल तक कटवा लिए हैं।

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपने बाल कटवाते हुए फोटो शेयर की। इसमें वह जमीन पर बैठकर बाल कटवाती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, “मैंने अपने बाल कटवा दिए। ईरान की पुलिस ने महसा अमीनी को हिजाब ठीक से न पहनने पर हिरासत में ले लिया था। पुलिस कस्टडी में लड़की की मौत होने से ईरान की महिलाएँ तब से अभी तक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इस दौरान कई ईरानियन महिलाओं और लड़कियों ने अपनी जान गवा दीं। वहीं 19 साल की उत्तराखंड की रहने वाली अंकिता भंडारी ने भी… मैं इन सब महिलाओं के समर्थन में अपने बाल कटवा रही हूँ।”

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “दुनियाभर की महिलाएँ एकजुट होकर ईरान की सरकार के खिलाफ विरोध कर रही हैं। महिलाओं का सम्मान करें। बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। महिलाएँ सार्वजनिक रूप से अपने बाल काटकर दिखा रही हैं कि उन्हें समाज में सुंदरता के मानकों की परवाह नहीं। वो इसका फैसला किसी को नहीं लेने देंगी कि उन्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए, कैसा व्यवहार करना चाहिए और किस तरह जीना चाहिए। जब महिलाएँ एकजुट होती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानने लगती हैं, तब नारीवाद में एक नया जोश दिखाई देता है।”

गौरतलब है कि बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी, जो मूल रूप से ईरान की रहने वाली हैं। उन्होंने ‘मॉय बॉडी-मॉय चॉइस’ शीर्षक वाला एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें वह कैमरे के सामने एक-एक करके अपने सारे कपड़े उतारती हुई नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी उनकी इस वीडियो को लाइक किया था। उर्वशी रौतेला ने लिखा था, “हमें आप पर गर्व है क्वीन। हम महिलाओं का समर्थन करते हैं।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया