जिस खिलाड़ी ने अपने एक गोल से टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, स्टेडियम में दोस्त की माँ को दी श्रद्धांजलि… उसे अपने ही पिता के निधन की नहीं थी जानकारी

स्पेन बना फीफा चैंपियन, ओल्गा कार्मोना ने जर्सी उठाकर मनाया जश्न (फोटो साभार: @sardaaar187, @TimoSports8 का X हैंडल)

फीफा को विमेंस फुटबॉल का नया चैंपियन मिला है। फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर फीफा का खिताब अपने नाम किया। मैच का एकमात्र गोल स्पेन की ओल्गा कार्मोना ने किया। गोल करने के बाद उन्होंने अपनी जर्सी उठाकर जश्न मनाया। जर्सी के नीचे ‘MERCHI’ लिखा हुआ था। इसके जरिए उन्होंने अपने दोस्त की माँ को श्रद्धांजलि दी, जिनकी कुछ दिनों पहले ही मृत्यु हुई थी। एक तरफ वो दोस्त के लिए मार्मिक संदेश दे रही थीं, दूसरी ओर उन्हें पता भी नहीं था कि मैच से पहले उनके पिता की भी मृत्यु हो गई है। उनके परिवार ने यह बात उनसे छुपाए रखी।

वीमेंस फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में स्पेन इंग्लैंड पर पूरी तरह से हावी नजर आया। मैच के पहले हाफ के 29वें मिनट में ओल्गा कार्मोना के गोल ने स्पेन को बढ़त दिला दी थी। ओल्गा कार्मोना ने गोल करने के बाद जश्न मनाते हुए अपनी जर्सी उठाई। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसको लेकर लोग कई प्रकार की बातें कर रहे थे। हालाँकि कोई भी यह समझ नहीं पा रहा था कि इसका मतलब क्या है?

शुरुआत में यह माना जा रहा था कि ओल्गा ने स्पेन के कोच जॉर्ज विल्डा के सपोर्ट में जर्सी उठाई है। हालाँकि कुछ लोगों का मानना था कि वर्ल्ड कप से बाहर किए गए 12 खिलाड़ियों के समर्थन में ओल्गा ने यह किया। बता दें कि साल 2022 में विल्डा के खिलाफ स्पेन के 15 खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया था। इसमें वर्ल्ड कप में शामिल 3 खिलाड़ी भी थे।

इसके बाद जब ओल्गा कार्मोना की फोटोज सामने आईं तो लोगों का कन्फ्यूजन और बढ़ गया। दरअसल, उनकी जर्सी के नीचे ब्लैक कलर से ‘MERCHI’ लिखा हुआ था। हालाँकि मैच के बाद यानि पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में ओल्गा ने कहा “सबसे पहले, मैं कहना चाहती हूँ कि यह जीत, यह उपलब्धि मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक की माँ को समर्पित है। उनका हाल ही में निधन हो गया था। मैंने उनकी नाम लिखी जर्सी के साथ जश्न मनाया। मैं इसे अपने पूरे प्यार के साथ पूरे परिवार को समर्पित करती हूँ।”

स्पेन को पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाली ओल्गा कार्मोना जीत के बाद काफी खुश थीं। उन्होंने ट्रॉफी और मेडल को चूमकर जश्न भी मनाया। हालाँकि बाद में उन्हें बताया गया कि उनके पिता का भी निधन हो गया है। रेलेवो की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल मैच शुरू होने से पहले ही कार्मोना के पिता का निधन हो गया था। वह फाइनल में अच्छे से खेलती रहें, इसलिए उनके परिवार ने उनसे यह खबर छिपाए रखी।

पिता के निधन की खबर मिलने के बाद ओल्गा कार्मोना ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “मैच शुरू होने से पहले मेरे स्टार मेरे साथ थे। मैं जानती हूँ कि आपने मुझे कुछ अनोखा हासिल करने की ताकत दी है। मुझे पता है कि आज रात भी आप मुझे देख रहे हैं और आपको मुझ पर गर्व हो रहा होगा। शांति से आराम करिए पापा।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया