स्कूल के प्रोग्राम में बनना था भगत सिंह, घर में फाँसी का रिहर्सल करते समय 12 साल के छात्र की मौत: कर्नाटक का मामला

कर्नाटक में भगत सिंह की फाँसी की रिहर्सल करते हुए छात्र की मौत (प्रतीकात्मक फोटो साभार: tv9/aajtak )

कर्नाटक (Karnataka) के चित्रदुर्ग जिले में भगत सिंह की फाँसी की रिहर्सल करते हुए एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। यह घटना शनिवार (29 अक्टूबर 2022) शाम की है। 1 नवंबर 2022 को कन्नड़ राज्योत्सव के मौके पर बच्चे के स्कूल में प्रोग्राम होने वाला था। इस प्रोग्राम में मृत बच्चे को भगत सिंह बनना था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृत बच्चे का नाम संजय गौड़ा है। वह सातवीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को वह अपने घर में भगत सिंह की फाँसी की रिहर्सल कर रहा था। जैसे ही बच्चे ने रिहर्सल के दौरान फाँसी लगाई, फंदा उसके गले में फँस गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त संजय गौड़ा घर पर अकेला था। उसके माता-पिता नागराज और भाग्यलक्ष्मी अपने होटल में गए हुए थे।

बडावने पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर केआर गीताम्मा ने टीओआई को बताया कि इस घटना के बारे में तब पता चला जब बच्चे की माँ रात करीब 9 बजे होटल से लौटी। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई नहीं आया। जब उसके पड़ोसियों ने खिड़की से अंदर देखा तो लड़के को पंखे से लटका पाया। लड़के की माँ ने तुरंत अपने पति नागराज को फोन किया, उन्होंने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला। इसके बाद वे संजय को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि रिहर्सल करने के लिए लड़के ने अपने कमरे में पंखे से एक फाँसी का फंदा बनाया था। रिहर्सल के दौरान वह अपने सिर को हुडी से ढँककर पलंग से कूद गया, जिसके कुछ ही मिनटों के बाद उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि जुलाई 2021 को एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले से भी सामने आया था, जहाँ 10 साल के शिवम ने इसी तरह भगत सिंह के फाँसी के सीन की रिहर्सल करते समय गलती से फाँसी लगा ली थी। बताया गया था कि बच्चा 15 अगस्त पर होने वाले देशभक्ति कार्यक्रम के लिए रिहर्सल की प्रैक्टिस कर रहा था, लेकिन गलती से उसका स्टूल खिसक गया, जिसके उसकी मौत हो गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया